पुलिस ने एक ऐसे शातिर आरोपी को पकड़ा है, जिसने जगह-जगह घूमकर जेल से छूटने के तीन माह के भीतर 29 साइकिलें चुरा ली। चोरी की साइकिलों को खरीदने वाले तीन लोग भी पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने आज एक पत्रवार्ता में बताया कि पुलिस को लगातार सायकल चोरी की शिकायतें मिल रही थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने संदेह के आधार पर सिरगिट्टी निवासी कबरा उर्फ राजकुमार टण्डन (45 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस के अनुसार आरोपी शहर में पहले भी सायकल चोरी की वारदात को अंजाम देता रहा है। पूछताछ में आरोपी ने उगला कि वह घूम-घूमकर साइकिलें चुराता रहा। रेलवे इंस्टीट्यूट ग्राउण्ड, बुधवारी बाजार, पुराना बस स्टैड शराब दुकान, मंगला, कोटा, सकरी उसलापुर, गनियारी, शनिचरी, मुंगेली व अन्य जगहों से उसने साइकिलें चुराई। इन साइकिलों को बेचकर उसने अपना दैनिक खर्च व शराब पीने का शौक पूरा किया। उसने साइकिलों को धनिया, खांडा के आसपास के क्षेत्र में बेचा। आरोपी राजकुमार टण्डन के बयान के आधार पर तीन खरीदार धनिया निवासी राजकुमार विश्वकर्मा, देवरी निवासी प्रकाश श्रीवास व मटियारी निवासी धर्मेंद सिसोदिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उनसे 10 साइकिलों के अलावा आरोपी से 19 अन्य साइकिलें बरामद की गई, जिनकी कीमत करीब 1 लाख 25 हजार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here