Home अपडेट मजदूरी के विवाद में घर घुसकर लाठी रॉड जानलेवा हमला, 6 लोग...

मजदूरी के विवाद में घर घुसकर लाठी रॉड जानलेवा हमला, 6 लोग घायल, आरोपी तीन भाई गिरफ्तार

मल्हार बिलासपुर से गिरफ्तार जानलेवा हमले के आरोपी भाई।

बिलासपुर। मस्तूरी थाने के अंतर्गत मल्हार के समीप बिनैका में मजदूरी के लेन-देन को लेकर गांव के दो परिवारों के बीच 9 मार्च को मारपीट हो गई थी। इसके बाद दोनों पक्षों ने वहां की पुलिस चौकी में एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद कल 10 मार्च को आरोपी ओमप्रकाश कुर्रे ने कुछ बाहरी लोगों को बुलाकर दूसरे पक्ष के घर लाठी, डंडा, लोहे की पाइप, कुल्हाड़ी आदि पहुंचकर हमला कर दिया। आरोपियों ने चेतराम कोसले, रामेश्वर कोसले, कलेश, जगेश कोसले, रेशम बाई और अन्य लोगों को घायल कर दिया और मरा समझकर घटनास्थल से भाग खड़े हो गये। शिकायत मिलने पर पुलिस ने इनके खिलाफ 294, 506बी, 323, 450, 307, 147, 148 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया।

कई लोगों पर घातक औजारों से हुए हमले के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने मामले के आरोपी संजय कुर्रे, भाव सिंह कुर्रे और राजेश कुर्रे को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आपस में भाई हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तारी में मस्तूरी थाना प्रभारी सुरेन्द्र चतुर्वेदी, मल्हार चौकी प्रभारी हेमन्त पाटले सहित पुलिस स्टाफ की भूमिका रही।

NO COMMENTS