Home अपडेट कोर्ट से जेल ले जाने के बजाय ढाबे में खाना खिलाने ले...

कोर्ट से जेल ले जाने के बजाय ढाबे में खाना खिलाने ले गये शराब तस्करी के आरोपियों को, दो सिपाही निलम्बित

रतनपुर पुलिस द्वारा जब्त शराब और गिरफ्तार आरोपी।

बिलासपुर। शराब तस्करी के आरोपियों को कोर्ट से सीधे जेल ले जाने के बजाय ढाबे में ले जाकर खातिरदारी करना रतनपुर थाने के दो सिपाहियों को महंगा पड़ा। पुलिस अधीक्षक ने दोनों को निलम्बित कर दिया है।

23 जुलाई की रात में रतनपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश से शराब लेकर आ रही एक जीप को जब्त किया था और दो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। इसी दिन एक अन्य फरार आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया था। तीनों को कोटा के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से इन्हें सेन्ट्रल जेल भेजने का आदेश दिया गया था। इस कार्य में दो आरक्षक देवेन्द्र साहू व संजय श्याम की ड्यूटी लगाई गई थी। आरोपियों को इन्होंने जेल ले जाने के बजाय पहले एक ढाबे में खाना खिलाने ले गये। इस दौरान आरोपियों से उनके परिजनों को भी सम्पर्क करने दिया गया। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने मामले की जांच कराई। दोनों आरक्षकों को कर्तव्य में लापरवाही पाये जाने के कारण निलम्बित किया गया है और पुलिस लाइन में अटैच कर दिया गया है।

NO COMMENTS