Home अपडेट अवैध लकड़ी तस्करों पर कसा पुलिस का शिकंजा, 50 हजार की टिम्बर...

अवैध लकड़ी तस्करों पर कसा पुलिस का शिकंजा, 50 हजार की टिम्बर के साथ वाहन चालक गिरफ्तार

कवर्धा। जिले के लोहारा थाने की पुलिस ने अवैध लकड़ी तस्करों पर कार्रवाई की। पुलिस सहायता केंद्र रणवीरपुर की टीम ने 50 हजार की अवैध लकड़ी के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 50 हजार की अवैध लकड़ी, उसके परिवहन में प्रयुक्त वाहन कीमत 5 लाख, कुल मुश्तरका 5.5 लाख जब्त किया है। इस मामले में वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।

 कैसे तश्करों तक पहुंची पुलिस

लोहारा थाने की पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि सीजी 04 एलएफ 2705 पर अवैध लकड़ी का परिवहन किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस सहायता केंद्रग रणवीरपुर स्टाॅफ ने बताए गए स्थान पर नाकाबंदी की। रात 10 बजे उधर से आती हुई गाड़ी दिखाई दी। रोककर जब वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसमें से 40 नग सिरिज और आम के पेड़ का गोला बरामद किया गया।

 कहां से आ रही थी अवैध लकड़ी

मौके पर वाहन चालक धनराज जांगडे पिता संतलाल जांगडे उम्र 30 साल साकिन कोहका बोड थाना साजा जिला बेमेतरा को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। उससे जब लकड़ी के वैध कागजात मांगे गए तो उसने दिखा पाने में असमर्थता व्यक्त की। इसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर विधि सम्मत धाराओं में मुकदमा कायम किया। पुलिस इस संदर्भ में अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच कर रही है। मौके से कुल मशरूका 5.5 लाख जब्त किया गया।

 इनकी रही सराहनीय भूमिका

इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी के दिशानिर्देश पर प्रधान आरक्षक लुदुराम साहु , प्रधान आरक्षक महेश कुमार वर्मा व आरक्षक गोपाल का कार्य सराहनीय रहा ।

NO COMMENTS