प्रदेश के बिलासपुर सहित 11 जिलों में चल रही 112 अपातकालीन सेवा के संचालन के लिए सिविल लाइन रायपुर में एक अत्याधुनिक कमांड व कंट्रोल सेंटर की स्थापना की गई है जो 24 घंटे सेवा हेतु उपलब्ध है।

पुलिस फायर व एंबुलेंस की सेवा एक ही नंबर 112 के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा फेसबुक, ईमेल, व्हाट्सएप, एसएमएस, मोबाइल एप, ट्विटर व चैट के माध्यम से भी यह सेवा प्राप्त की जा सकती है। विभिन्न माध्यमों 9157575490 पर एसएमएस करके, 9171000112 पर वाट्सअप करके लाभ उठाया जा सकता है। इसके साथ ही www.dial112.cg.gov.in वेबसाइट पर विजिट करके, dial112.cg@gov.in पर ई-मेल करके, @cgdial112 पर ट्वीट करके या www.facebook.com/cgdial112 पर फेसबुक के माध्यम से इस सेवा ली जा सकती है। 4 दिसंबर 2018 से इस सेवा की शुरूआत  रायपुर, महासमुंद, दुर्ग, राजनांदगांव, कवर्धा, बिलासपुर, रायगढ, कोरबा, जांजगीर-चांपा, सरगुजा व जगदलपुर समेत 11 जिलों में की गई।

एडिशनल एस पी अर्चना झा ने बताया कि जिले में भी इस सेवा का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने अपराधों के रोकथाम व आपात स्थिति में सहायता के लिए लोगों से ज्यादा से ज्यादा इस सेवा का लाभ उठाने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here