बिलासपुर की चुनावी सभा में सोनिया-राहुल पर प्रधानमंत्री का हमला, कहा-जिन्होंने नक्सलवाद को पैदा किया, पाला-पोसा वे उसे क्या खत्म कर पाएंगे

बिलासपुर को स्मार्ट सिटी बनाने, प्रदेश की विकास यात्रा जारी रखने के लिए फिर भाजपा सरकार बनाने की अपील की

बिलासपुर-मुंगेली के सभी नौ भाजपा प्रत्याशियों का मंच से परिचय कराया, सुनने के लिए उमड़ पड़ी भीड़

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां आयोजित चुनावी सभा में सोनिया राहुल पर उनका नाम लिए बिना हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी के कारण जिन्हें जमानत लेनी पड़ी वे मां बेटे मोदी से हिसाब मांग रहे हैं। कांग्रेस एक परिवार से शुरू होने वाली तथा वहीं समाप्त हो जाने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा- नक्सलवाद को पैदा करने और पालने-पोसने वाले उन्हें खत्म नहीं सकते, इसका उन्मूलन भाजपा ही करेगी। मोदी ने छत्तीसगढ़ के तेज विकास के लिए एक बार फिर भाजपा सरकार बनाने की लोगों से अपील की।

आज दोपहर 12 बजे साइंस कॉलेज मैदान में मोदी ने भाजपा की चुनावी सभा ली। उन्होंने भाषण के शुरूआत में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी धरम लाल कौशिक सहित मंच पर उपस्थित बिलासपुर, मुंगेली जिले की नौ सीटों के सभी प्रत्याशियों का परिचय कराया और लोगों से उन्हें वोट देकर जिताने की अपील की। मोदी ने कहा कि बिलासपुर से उनका बरसों पुराना नाता है। वे संगठन के काम से बिलासपुर आते रहे हैं, तब हमारे पास संसाधन बहुत कम थे, पर बिलासपुर के कार्यकर्ताओं में खास बात रही कि तब भी उनके उत्साह और संकल्प में कोई कमी नहीं होती थी। भाजपा को बार-बार जनता का आशीर्वाद इन्हीं समर्पित कार्यकर्ताओं के कारण मिलता है जो जनता और सरकार के बीच कड़ी बनकर समस्याओं का समाधान करते हैं। उन्होंने गुरु घासीदास, संत कबीर दास को याद किया और कहा कि यहां के दुबराज चावल को कोई भूल नहीं सकता।

अपने भाषण में मोदी ने बस्तर में वोटिंग के मिजाज की तारीफ करते हुए कहा कि बुलेट का जवाब आज वहां बैलेट से दिया जा रहा है। मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है, बंदूक वालों को इसका जवाब जरूर मिलेगा। उन्होंने लोगों से 20 नवंबर को भी बड़ी संख्या में मतदान की अपील की और कहा कि महिला तथा पुरुष मतदाताओं के बीच प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए कि वे एक दूसरे से अधिक संख्या में मताधिकार का प्रयोग करें।

मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ही मंत्र लेकर राजनीति को नई दिशा देने में सफल हुई है। इससे पहले जाति-बिरादरी, परिवार, तेरे-मेरे, शहर-गांव,अमीर-गरीब के नाम पर खाई पैदा की जाती थी। महीने दो महीने ऐसा वातावरण तैयार किया जाता था कि अच्छे मन वाले भी प्रवाह में भटक जाते थे। पर भाजपा ने विकास, तेज विकास और चारों तरफ सबका विकास के मंत्र को चुना। जातिवाद का जहर चाहे जितना बोया जाये गरीब जाग गए हैं। वह अपने अगली पीढ़ी को गरीब और झुग्गी झोपड़ी में देखना नहीं चाहता। आज छत्तीसगढ़ के किसी भी कोने में, किसी भी रास्ते पर निकल जाएं तेज विकास होता नजर आ जाएगा। हमारे पास विकास का मजबूत इतिहास है, जिसे किसी भी पैमाने पर नापा-तौला जा सकता है। हमने परिणाम देकर परिवर्तन हासिल किया है।

उन्होंने विरोधियों से सवाल किया कि क्या कारण था कि जब छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश अलग नहीं हुआ था तो दोनों ही राज्य के हिस्से बीमारू थे। जिन्होंने 40-50 साल राज किया उन्होंने यह दुर्दशा की। यदि छत्तीसगढ़ इनके हाथ में होता तो बनने के बाद भी आज का मुकाम हासिल करने में राज्य को 50 साल लग जाते।

मोदी ने कहा कि आज उनकी राजनीति एक परिवार तक सिमट कर रह गई है। हमारी राजनीति गरीब की झोपड़ी से शुरू होती है। कौन गरीब नहीं चाहता कि वह फुटपाथ और झोपड़ी से उठकर पक्के मकान में रहे। कौन मां नहीं चाहती कि उसे चूल्हे के धुएं  से मुक्ति मिले।

मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना के अलावा पांच लाख रुपए तक के इलाज के लिए चालू की गई आयुष्मान योजना पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि इन योजनाओं के लिए मोदी के पास पैसे कहां से आए। ये नोटबंदी से आए। लोगों के पास दबे रुपयों को निकालने में सफलता मिली और ये विकास कार्यों में लगाए गए।

इसके बाद बिना नाम लिए सोनिया-राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने रुपयों की हेराफेरी की। नोटबंदी के कारण इन्हें जमानत लेनी पड़ी। जमानत पर छूटकर घूम रहे मां-बेटे आज मोदी से हिसाब मांग रहे हैं।

मोदी ने जनसमूह से कहा कि बिलासपुर को स्मार्ट सिटी बनाना है। उन्होंने कहा कि हमने प्रत्येक जिले के लिए पृथक-पृथक योजनाएं बनाकर 3000 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। भाजपा ही वह पार्टी है जो छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से मुक्त कर सकती है। कांग्रेस पर इशारों में हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जिन्होंने इसे जन्म दिया और पाला-पोसा वे इसे क्या खत्म करेंगे वे तो इन्हें क्रांतिकारी कहते हैं।

छत्तीसगढ़ के चुनावी घोषणा पत्र की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि इसमें हर जिले में मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल बनाने की योजना है। लघु सीमांत कृषकों के लिए पेंशन देने की नवीनतम योजना है। लघु उद्योगों की स्थापना के जरिये रोजगार पैदा किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को बने अब 18 साल हो गए हैं। बेटा –बेटी 18 साल का हो तो परिवार की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। मां-बाप उसके बेहतर भविष्य के लिए नए संकल्प लेते हैं। आप छत्तीसगढ़ के मालिक हैं, निर्णय आपको लेना है। काम करने वाली रमन सरकार को आगे फिर काम करने की जिम्मेदारी सौंपे और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here