पीयूसीएल विधानसभा चुनाव प्रक्रिया पर निगरानी रखेगा और रिपोर्ट सार्वजनिक करेगा 

छत्तीसगढ़ पीयूसीएल ने छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजकर अपील की है कि राज्य में वोटर पंजीयन की अंतिम तारीख एक माह और बढ़ा दी जाए।

छत्तीसगढ़ लोक स्वातंत्र्य संगठन, पीयूसीएल के अध्यक्ष लाखन सिंह ने कहा कि शोक और अवकाश के कारण सरकारी कार्यालयों में पिछले दिनों कामकाज ठप थे। भारी वर्षा के कारण भी आवागमन प्रभावित रहा। किसान इस दौरान खेती-किसानी में भी व्यस्त रहे। इन सब कारणों से अनेक नागरिक वोट देने के अधिकार से वंचित रह गए हैं। अतः मुख्य निर्वाचन अधिकारी का संवैधानिक कर्तव्य बनता है कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने का आवेदन लेने की तिथि एक माह बढ़ाई जाए।

लाखन सिंह ने कहा कि नोटा, उम्मीदवारों की सम्पत्ति और आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी देने का प्रावधान के पीछे पीयूसीएल की ही पहल रही है। समय-समय पर पीयूसीएल नागरिक अधिकारों से जुड़े मुद्दे जनता, सरकार और अदालत में उठाता रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में पीयूसीएल पूरी चुनाव प्रक्रिया पर निगरानी रखेगा और इसकी रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी, जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here