तखतपुर में मोदी पर आक्रामक रहे कांग्रेस अध्यक्ष ,सीएम रमन पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

10 दिन में किसानों की कर्जमाफी का किया वायदा

तखतपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने भाषण में पिछले कई चुनावी सभाओं की तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला जारी रखा। उनका भाषण मोदी से शुरू हुआ और उन से ही खत्म हुआ। उन्होंने सरकार बनने के 10 दिन के भीतर किसानों का पूरा कर्ज माफ करने का वादा भी दोहराया। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और उनकी पत्नी पर सीधे-सीधे भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।

राहुल गांधी ने बुधवार को तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के खपरी ग्राम में एक बड़ी चुनावी सभा को सम्बोधित किया। भाषण की शुरूआत करते हुए उन्होंने लोगों से पूछा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब यहां आए थे तो क्या उन्होंने युवाओं को रोजगार, 15 लाख रुपए और किसानों की आत्महत्या के बारे में कुछ बोला? हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री आते हैं भाषण देते हैं मगर वे झूठ बोलते हैं। जो वायदे उन्होंने किए थे, उसके बारे में वे कुछ नहीं बोलते। सुरेश मरावी और उनके पिता निरंजन ने आत्महत्या की, प्रधानमंत्री ने उनके बारे में नहीं बोला। यहां 250 किसानों ने आत्महत्या की, कुछ नहीं बोला। सूखा पड़ा, 80 हजार में से 60 हजार किसानों ने फसल कराया, 10 हजार किसानों को मिला और 50 हजार किसानों का रिजेक्ट हो गया। लोगों को बीमा मिला 15 रुपए, 10 रुपए, चार रुपए।  फसल बीमा का पैसा आपसे छीनकर अनिल अंबानी की जेब में डालते हैं।

राहुल गांधी ने लोगों ने पूछा, अपने भाषण में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नान घोटाले की बात की? उन्होंने आप से कहा कि छत्तीसगढ़ के पीडीएस से 36 हजार करोड़ की चोरी की गई और मेरा नाम और मेरी पत्नी का नाम डायरी में से निकला?

मोदी जी ने अपने भाषण में बोला कि उन्होंने सरकारी कंपनी, हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स से कांट्रेक्ट छीना, अनिल अंबानी के साथ फ्रांस गए, कांट्रेक्ट बदला- 526 करोड़ रुपए का हवाई जहाज 16 करोड़ रुपए में खरीदा, यह बोला? क्यों नहीं बोला, भाइयों और बहनों क्योंकि देश का चौकीदार…..।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी ने काले धन के खिलाफ लड़ाई के नाम पर कहा कि आप सब बैंक के सामने लाइन लगाकर खड़े हो जाओ। काले धन के खिलाफ लड़ाई थी तो ईमानदार लोग क्यों लाइन में खड़े थे। एक भी सूट-बूट वाला, चोर लाइन में नहीं खड़ा था, वे बैंक के पीछे के दरवाजे से घुसकर एसी कमरे में अपना काला धन सफेद करा रहे थे। आने वाले समय में यह साबित हो जाएगा कि नोटबंदी हिन्दुस्तान का सबसे बड़ा घोटाला था। नोटबंदी का सिर्फ एक ही लक्ष्य था कि गरीब की जेब से पैसा निकाल लो और हिन्दुस्तान के सबसे अमीर 15 लोगों के खाते में आपका पैसा डाल दिया जाए। जितना पैसा एक साल के मनरेगा में खर्च होता है, उतना नोटबंदी का पैसा नीरव मोदी चुरा कर भाग गया। काले धन के खिलाफ लड़ाई थी तो प्रधानमंत्री ने इस बारे में एक शब्द क्यों नहीं बोला। उनके भाषण में नीरव मोदी, ललित मोदी, नीरव चौकसी का नाम क्यों नहीं आता? क्योंकि चौकीदार…। ये है भाइयों और बहनों सच्चाई। गरीबों से पैसा लो, गरीबों से जमीन लो और 15-20 सबसे अमीर लोगों की जेब में डालो। पिछले साढ़े चार साल में सरकार ने 3.50 लाख करोड़ रुपये का अमीरों का कर्जा माफ किया है। मतलब10 मनरेगा का पैसा 15 लोगों को मोदी ने दिया है। मोदी और रमन ने अपने भाषणों में किसानों का कर्जा माफ करने की बात नहीं की, जबकि 3.50 करोड़ अमीरों का माफ किया। मोदी जी ने आपको धोखा दिया। आपका कर्जा माफ करने, बोनस देने और सही दाम देने की बात की थी। उन्होंने अपना वायदा पूरा नहीं किया।

राहुल गांधी ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, छत्तीसगढ़ में सरकार आने पर10 दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ होगा, चाहे कुछ भी हो जाए। हम दो साल का वह धान का बोनस भी देंगे, जिसे देने का वायदा कर उनकी सरकार ने नहीं दिया। यह कोई तोहफा नहीं बल्कि आपका अधिकार है। हर जिले और ब्लॉक में कांग्रेस सरकार फूड प्रोसेसिंग का कारखाना लगाएगी। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के किसान देश को भोजन खिलाते हैं, पर यहां पर सरकार सिर्फ यह काम कर रही है कि किस प्रकार किसानों की जमीन छीनी जा सके। 2013 में भट्ठापरसौल में जमीन अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन हुआ था। तब हमने संसद में प्रस्ताव पारित किया था, किसान की अनुमति के बगैर जमीन नहीं ली जा सकेगी। जमीन ली गई तो चार गुना कीमत दी जाएगी और पांच साल में उद्योग नहीं लगा तो किसान को जमीन वापस कर दी जाएगी। हिन्दुस्तान में सबसे बड़ा भ्रष्टाचार किसानों की जमीन को लेकर होता है। मोदी ने पहला काम जमीन अधिग्रहण बिल रद्द करने की कोशिश की। उन्होंने तीन बार कोशिश की, हमने इसे रद्द नहीं होने दिया। मोदी ने अपने सब चीफ मिनिस्टर को फोन लगाया और छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में इस बिल को मत लागू करो। बाकी राज्यों में भी कहा कि किसानों से अधिग्रहण के लिए मत पूछो। कांग्रेस सरकार आएगी तो बिल लागू होगा और किसानों के हित में किए गए प्रावधान लागू होंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने हर साल करोड़ों युवाओं को रोजगार देने की बात की थी। चीन सरकार 24 घंटे में 50 हजार युवाओं को रोजगार देती है, वहीं पूरे हिन्दुस्तान में मोदी सरकार सिर्फ 450 लोगों को रोजगार देती है। छत्तीसगढ़ सरकार आएगी तो आउट सोर्सिंग बंद होगी और छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार मिलेगा।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश सबसे अमीर है, पर जनता सबसे गरीब है। रमन,मोदी सबसे बड़े उद्योगपतियों को जंगल और जमीन दे रहे हैं और आपको शिक्षा व स्वास्थ्य की सुविधा नहीं मिलती। राजस्थान की तरह छत्तीसगढ़ में सबको फ्री में दवा मिलेगी। पैसा अंबानी, नीरव मोदी, विजय माल्या, ललित मोदी को जो दिए गए हैं, उधर से आएगा। 12 लाख करोड़ रुपए मोदी के मित्रों ने कर्जा ले रखा है, वापस नहीं कर रहे। मोदी अपने भाषण में किसानों के कर्ज, युवाओं के रोजगार की बात नहीं करती।

छत्तीसगढ़ में रमन सरकार जा रही है। कांग्रेस की सरकार आ रही है। नोट बंदी, गब्बर सिंह टैक्स और अनिल अंबानी वाली सरकार नहीं रहेगी। आप लोग जो कहेंगे हम करके दिखाएंगे। मोदी आपसे कहते हैं मेरे मन की बात सुनें, उधर वे अनिल अंबानी के मन की बात सुनते हैं। राहुल गांधी ने उपस्थित लोगों से कहा कि हम आपको अपने मन की बात नहीं बताएंगे-आपके मन की बात सुनेंगे और आपके अनुसार सरकार चलाएंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि हमें झूठे वायदे करने की जरूरत नहीं है। आप से पारिवारिक रिश्ता हो, चाहे भोजन का अधिकार हो, मनरेगा का हो, जमीन अधिग्रहण हो हमने लागू किया है। हम जो करते हैं गरीबों के लिए करते हैं। झूठे वायदे सुनने हों तो मोदी का भाषण सुनें।

तखतपुर की सभा में कांग्रेस प्रत्याशी रश्मि सिंह, बिलासपुर के कांग्रेस प्रत्याशी शैलेष पांडेय, बिल्हा से प्रत्याशी राजेन्द्र शुक्ला सहित मुंगेली व बिलासपुर जिले के सभी 9 कांग्रेस उम्मीदवार उपस्थित थे। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, महासचिव पीएल पुनिया, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. चरण दास महन्त सहित जिले के सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here