सीएम के साथ हरदीबाजार से किया 10 हजार करोड़ की नई परियोजनाओं का उद्धाटन

रेल मंत्री पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मौजूदगी में आज हरदीबाजार में 9952 करोड़ रुपये की चार बड़ी रेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर कटघोरा-मुंगेली-कवर्धा-डोंगरगढ़ के लिए 5950 करोड़ रुपए की लागत से अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किया गया।

रेल मंत्री ने धरमजयगढ़ कोरबा नई रेल लाइन, पेंड्रारोड गेवरा रोड, चिरमिरी नागपुर नई रेल लाइन का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने खरसिया-धरमजयगढ़ नई रेल लाइन पर पटरी बिछाने का काम भी शुरू किया। इस शिलान्यास के लिए चिरमिरी कोरिया के कार्यक्रम स्थल को हरदी बाजार से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जोड़ा गया था। रेल एवं कोयला मंत्री गोयल ने रिमोट दबाकर इन योजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर कटघोरा-मुंगेली-कवर्धा-डोंगरगढ़ नई रेल लाइन के  संयुक्त भागीदारी का अनुबंध हुआ साथ ही कोरबा की कोयला खदानों के अपशिष्ट जल से सिंचाई के लिए उपयोग पर भी अनुबंध हुआ। रेलमंत्री गोयल ने आम सभा में कहा कि केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में रेल सुविधाओं के विकास के लिए लगभग 16 हजार करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी दी है।

जिन चार बड़ी परियोजनाओं की आज से शुरूआत हुई उनमें-

-धरमजयगढ़-कोरबा नई लाइन, 63 किलोमीटर, अनुमानित लागत 1686 करोड़।

-पेंड्रारोड गेवरा रोड रेल लाइन 135 किलोमीटर लागत लगभग 4970 करोड़।

-चिरमिरी-नागपुर रोड हाल्ट नई रेल लाइन 17 किलोमीटर लागत अनुमानित 241 करोड़।

-धरमजयगढ़-खरसिया नई रेल लाइन पर पटरी बिछाने का 132 किलोमीटर का कार्य लागत लगभग 3055 करोड़ रुपये के कार्य शामिल हैं।

इस मौके पर गोयल ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ में रेल विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। पिछले चार सालों में किये गए कार्यों से छत्तीसगढ़ में रेल परिवहन के साथ औद्योगिक विकास में तीव्र वृद्धि होगी जिससे रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने जनता की मांग पर कोरबा रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को फिर चलाने की घोषणा की। मालूम हो कि यह ट्रेन यूपीए सरकार के समय भारी भीड़ के साथ चलती थी, लोगों की आपत्ति के बावजूद रेलवे ने यह ट्रेन एनडीए सरकार आने के बाद बंद कर दी थी।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने उद्बोधन में इन परियोजनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार माना। उन्होंने कहा हमारी परियोजनाओं को मोदी ने तत्काल मंजूरी दी। कटघोरा से कवर्धा मुंगेली तक के लोगों में इन परियोजनाओं की त्वरित स्वीकृति से उत्साह है। कोयला बहुल कटघोरा क्षेत्र ऐसे बिरले सौभाग्यशाली क्षेत्रों में है, जो तीन तरफ से रेल कनेक्टिविटी और तीन तरफ से राजमार्ग कनेक्टिविटी से जुड़ रहा है।

कार्यक्रम में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल, संसदीय सचिव  लखनलाल देवांगन, लोकसभा सांसद कोरबा डॉ. बंशीलाल महतो, लोकसभा सांसद बिलासपुर लखनलाल साहू और खनिज साधन विभाग और मुख्यमंत्री के सचिव सुबोध कुमार सिंह, रेल महाप्रबंधक सुनील कुमार सोइन भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और केंद्रीय रेल मंत्री गोयल ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में हितग्राहियों को सामग्री और सहायता राशि वितरित की। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here