Home अपडेट आरपीएफ़ का छापामार अभियान, 32 टिकट दलाल गिरफ्तार, 6.50 लाख के टिकट...

आरपीएफ़ का छापामार अभियान, 32 टिकट दलाल गिरफ्तार, 6.50 लाख के टिकट बरामद  

बिलासपुर। 26 एवं 27 अगस्त को तीनों मंडलों मे एक साथ अवैध टिकट दलालों के विरूध्द सघन अभियान चलाया गया।

एसईसीआर के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमिय नंदन सिन्हा के निर्देश पर चले इस अभियान में 30 प्रकरण पंजीबद्ध कर 32 अवैध टिकट दलालों को गिरफतार किया गया तथा लगभग 6.50 लाख रुपये के टिकटों की जप्ती की गई।  छापेमारी के लिये बिलासपुर, रायपुर व नागपुर मंडल में 30 टीमें बनाई गई थीं। इन टीमों ने रायगढ़, चाम्पा, कोरबा, बिलासपुर, पेंड्रारोड, अंबिकापुर, रायपुर, भिलाई, दुर्ग, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, शहडोल, नैनपुर, भंडारा रोड, तुमसर रोड इतवारी व नागपुर में छापा मारा। टीमों ने कुल 30 मामले दर्ज किये, जिनमें 13 नागपुर व 11 बिलासपुर के तथा 6 रायपुर के हैं। इनसे आगामी यात्राओं के लिये जब्त टिकटों का मूल्य 6 लाख 45 हजार 238 रुपये है। इनसे कम्प्यूटर, मोबाइल फोन, लैपटॉप व अन्य सामग्री भी जब्त की गई। इन्होंने ऐसे टिकट भी तैयार किये हैं जिनमें यात्रा की जा चुकी है। इसकी राशि लगभग 6 लाख 22 हजार रुपये है। रनिंग टिकटों का मूल्य 22 हजार 800 रुपये पाया गया।

NO COMMENTS