आज शाम हुई तेज बारिश ने शहर का मौसम सुहाना कर दिया। ऐसी बरसात का सबको इंतजार था। कई लोग मजबूरी में भींग रहे थे तो कई जान-बूझकर। बस, तकलीफ द रही थी जगह-जगह पानी का जमा हो जाना।

रास्तों में लोग तो आगे बढ़ गए पर कई जगह काम धंधों पर खासा असर पड़ा। मिशन हॉस्पिटल रोड पर दुकानों में पानी भर गया। दुकानदार खासे परेशान हुए।। लखीराम अग्रवाल स्मृति ऑडिटोरियम के आसपास भी बुरा हाल था।  जलमग्न हुई सड़क के कारण कई बार जाम की स्थिति बन गई। बारिश के कारण बिलासपुर के कई मोहल्लों में पानी भर गया। प्रमुख सड़कें भी लबालब हो गई। भूमिगत नाली बिछाने किए जा रहे काम ने और भी कबाड़ा कर दिया है। इस काम में लगे लोगों को शायद अनुमान था कि आषाढ़ का महीना उन पर मेहरबानी करेगा। सड़कों की खुदाई कर पाइप लाइन बिछाने के बाद मिट्टी की फीलिंग न करने व नालियों में मिट्टी भरे होने के कारण बारिश के पानी का नालियों पर निकासी नहीं हो पा रही है।

बारिश क्या हुई, शहर के कई हिस्सों में घंटों बिजली बंद हो गई। नेहरू नगर, श्याम टाकीज, तोरवा आदि के फ्यूज कॉल सेंटरों में लोग भींगते हुए शिकायत करने पहुंचे।

तस्वीरों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बारिश ने सुकून तो दिया पर शहर की पानी निकासी समस्या ने लोगों को मुसीबत में डाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here