Home अपडेट रायपुर : ​​​​​​​वक्फ बोर्ड, हज कमेटी के अध्यक्ष, शहर काजी और मस्जिदों...

रायपुर : ​​​​​​​वक्फ बोर्ड, हज कमेटी के अध्यक्ष, शहर काजी और मस्जिदों के पेश ईमाम की अपील कोरोना से बचने सावधानियों का करें पालन

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष  सलाम रिजवी, हज कमेटी के अध्यक्ष  मोहम्मद असलम खान, शहर काजी मौलाना मोहम्मद अली फारूखी एवं छत्तीसगढ़ जकात फांउडेशन के अध्यक्ष  इनाम भाई सहित रायपुर शहर के सभी मस्जिदों के पेश ईमाम ने कहा है कि कोरोना का संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की है कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए केन्द्र और राज्य द्वारा जारी गाइडलाइन का सावधानियों से पालन अवश्य करें।  उन्होंने समाज के लोगों से अपील की है कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले तथा घर से निकलते समय मास्क जरूर पहनें। लोगों से बार-बार हाथ साबुन और पानी से धोएं या सेनेटाइजर का प्रयोग करें। एक दूसरे से कम से कम 6 फीट या तीन हाथ की दूरी जरूर बनाकर रखें। अपील में कहा गया है कि यदि बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, थकान शरीर में दर्द, सिर में दर्द, स्वाद यां सूंघने की क्षमता में कमी, गले में खराश, बंद या बहती नाक, उल्टी आना, दस्त होना जैसे लक्षण हो तो, इन्हें हल्के में न लें। लक्षण दिखने पर 24 घंटे के भीतर अपने निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर कोरोना की जांच अवश्य कराएं। आवश्यकता होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें। अपना, अपने परिवार और समाज को इस महामारी से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

NO COMMENTS