Home अपडेट जगमल चौक में संत चिन्मयानंद बापू की राम कथा 28 नवंबर से,...

जगमल चौक में संत चिन्मयानंद बापू की राम कथा 28 नवंबर से, गाजे-बाजे के साथ निकलेगी कलश यात्रा

संत चिन्मयानंद बापू, राम कथा वाचक।

बिलासपुर। भगवान श्री परशुराम सेवा समिति व बिलासपुर हिन्दू मंच के संयुक्त तत्वावधान में जगमल चौक में तोरवा बर्फ फैक्ट्री के समीप 28 नवंबर से श्री राम कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कथा वाचक संत चिन्मयानंद बापू महोत्सव में राम कथा का वर्णन करेंगे।

पहले दिन गुरुवार 28 नवंबर को दोपहर 12 बजे घोंघाबाबा मंदिर परिसर से जगमल चौक से जगमल चौक तक गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश-यात्रा निकाली जायेगी। कलश यात्रा हटरी चौक, गांधी चौक और दयालबंद से गुजरेगी। जमगल चौक में कलश यात्रा का समापन होगा। रास्ते में कलश यात्रा का स्वागत किया जायेगा।

कलश यात्रा में महिलाएं पारम्परिक वेश में सिर पर कलश लेकर चलेंगीं।

कथा प्रतिदिन शाम चार बजे से शाम 7.30 बजे तक चलेगी। आयोजकों की ओर से इस संगीतमयी कथा का श्रवण करने के लिए शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।

उल्लेखनीय है कि संत चिन्मयानंद बापू द्वारा पूरे भारत के अनेक महानगरों में राम कथा कही जा चुकी है। इनके मुख से कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचती है। आयोजकों द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने के लिये व्यापक तैयारी की जा रही है।

NO COMMENTS