बिलासपुर। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर दो जनवरी से बिलासपुर में रेंज स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई , जिसका उद्घाटन पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने किया। पहले दिन हॉकी में रायगढ़ तथा फुटबाल में बिलासपुर ने बाजी मारी। एथलेटिक्स के कई इवेन्ट में अलग-अलग जिलों के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

पुलिस अधीक्षक मीणा ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को टीम भावना और अनुशासन से खेलकर अपने जिले की टीम को जिताने का आह्वान किया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, अर्चना झा और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। खिलाड़ियों को अनुशासन की शपथ हेन्डबॉल के वरिष्ठ खिलाड़ी कमलेश्वर मिश्रा ने दिलाई।

इस प्रतियोगिता में पुलिस महानिरीक्षक रेंड के अंतर्गत आने वाले बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चाम्पा और मुंगेली जिला पुलिस बल के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं।प्रतियोगिता के पहले दिन हॉकी स्पर्धा का फाइनल बिलासपुर व रायगढ़ के बीच मैच खेला गया जिसमें रायगढ़ ने 4—3 से जीत दर्ज की।

फुटबाल के फाइनल में बिलासपुर ने कोरबा 10-6 से हराया। बैंडमिंटन पुरुष एकल में कोरबा के देव पैकरा, महिला एकल फाइनल में बिलासपुर की शिवानी सिंह विजयी रहे। बैडमिंटन पुरुष युगल का खिताब जांजगीर के चिरंजीव कुमार तथा श्री निवास राव की जोड़ी ने जीता।

एथलेटिक्स के 100 मीटर पुरुष में जांजगीर के अभिषेक जायसवाल प्रथम तथा बिलासपुर के तदबीर सिंह ​द्वितीय रहे।

महिला वर्ग के 100 मीटर में जांजगीर-चांपा की मालती लहरे प्रथम तथा कोरबा की लेखरूपा पटेल-द्वितीय रही।

महिला वर्ग के 200 मीटर दौड़ में कोरबा की मीना कैवर्त प्रथम एवं बिलासपुर की मंजूलता द्वितीय स्थान पर रही।

पु​रुष वर्ग के त्रिकूद स्पर्धा में रायगढ़ के हरीश पटेल एवं बिलासपुर के आकाश डोंगरेद्वितीय स्थान पर रहे।

पुरुष वर्ग के उंची कूद स्पर्धा में कोरबा के सुधीर टोप्पोप्रथम तथा बिलासपुर के छत्रपति द्वितीय स्थान पर रहे।

इसी स्पर्धा के महिला वर्ग में बिलासपुर की ईश्वरी मरावीप्रथम तथा बिलासपुर की ही सीता साहू द्वितीय स्थान पर रही।

400 मीटर दौड़ में बिलासपुर के पंकज प्रथम तथा कोरबा के शुभम सिंह द्वितीय रहे।

पुरुष वर्ग के 1500 मीटर दौड में बिलासपुर के वीरेन्द्र साहू प्रथम तथा बिलासपुर के ही मुकुन्द सिंह द्वितीय स्थान पर रहे।

इसी स्पर्धा के महिला वर्ग में जिला ​कोरबा की दीपा साहू प्रथम तथा बिलासपुर की लक्ष्मी नेताम द्वितीय रही।

तवा फेंक में बिलासपुर के शोभनाथ यादव प्रथम तथा कोरबा के अजय महिंलागें द्वितीय स्थान पर रहे।

लम्बी कूद स्पर्धा में बिलासपुर के आकाश डोंगरे प्रथम तथा मुंगेली के संजय यादव द्वितीय रहे।

इसी स्पर्धा के महिला वर्ग में जांजगीर की मालती लहरे प्रथम तथा कोरबा की मीना कैवर्त द्वितीय स्थान पर रही।

गोला फेंक महिला वर्ग में बिलासुपर की ईश्वरी मरावी प्रथम तथा कोरबा की रेहाना फातिमा द्वितीय स्थान पर रही।

महिला वर्ग के तवा फेंक में कोरबा की रेहाना फातिमा ​प्रथम तथा बिलासपुर की ईश्वरी मरावी द्वितीय स्थान पर रहीं। ​

पुरुष वर्ग के तारगोला फेंक में बिलासपुर के  शोभित​ कैवर्त प्रथम तथा बिलासपुर के ही शोमनाथ यादव द्वितीय स्थान पर रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here