Home अपडेट एनटीपीसी सीपत में हर्षोल्लास से मना गणतंत्र दिवस, सीआईएसएफ व बाल भारती...

एनटीपीसी सीपत में हर्षोल्लास से मना गणतंत्र दिवस, सीआईएसएफ व बाल भारती ने किया मार्च पास्ट

एनटीपीसी सीपत में गणतंत्र दिवस समारोह।

बिलासपुर। एनटीपीसी सीपत में 71वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं सद्भावना से इस मौके पर सीपत परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक, पद्मकुमार राजशेखरन द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान बाल भारती पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ सामूहिक राष्ट्रगान गायन किया गया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि ने सी.आई.एस.एफ. व बाल भारती पब्लिक स्कूल के परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान सी.आई.एस.एफ. के जवानों एवं बालभारती स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया गया।

मुख्य अतिथि समारोह में उपस्थित सभी कर्मचारियों उनके परिजनों, स्कूली छात्र-छात्राओं को इस गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पद्मकुमार ने एनटीपीसी की उपलब्धियों को याद करते हुए कहा कि देश के ऊर्जा जरुरतों को पूरा करते हुए देश और समाज के विकास में योगदान हमारा प्रमुख लक्ष्य है। मुख्य अतिथि ने परियोजना में कार्यरत नैगम सामाजिक दायित्व अनुभाग, संगवारी महिला समिति, सभी यूनियन व एसोसिएशन की उनके रचनात्मक व सकारात्मक योगदान के लिए सराहना की।

इस पावन अवसर पर टाइनी ब्लॉसम प्ले स्कूल, बाल भवन, बाल भारती पब्लिक स्कूल एवं दिशा केन्द्र के छात्र-छात्राओं  द्वारा देशभक्ति से प्रेरित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इन कार्यक्रमों का उपस्थित  अतिथियों एवं दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया।

इसके बाद मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक पद्मकुमार राजशेखरन, जे एस एस मूर्ति, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), डी के गुप्ता, महाप्रबंधक (एसएसी डब्ल्यू आर 2 सीएण्डएम)  द्वारा परियोजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को ‘‘मेरिटोरियस’’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस दौरान केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (अग्नि) के जवानों द्वारा अग्नि दुर्घटना से बचाव का  जीवंत प्रदर्शन किया गया। समारोह के अन्त में प्रचालन विभाग, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीएचपी विभाग एवं केन्द्रीय कर्मशाला द्वारा आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर कमला पद्मकुमार, अध्यक्षा, संगवारी महिला समिति, संगवारी महिला समिति की पदाधिकारीगण, प्राचार्य, बाल भारती पब्लिक स्कूल, शलभ निगम, डिप्टी कमांडेंट, सीआईएसएफ, दिनेश कुमार, सभी यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी उज्ज्वल नगर वासी एवं आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे।

 

 

 

 

NO COMMENTS