Home अपडेट कोरोना महामारी की लड़ाई में योगदान देने वालों को आपातकालीन सेवा भत्ता...

कोरोना महामारी की लड़ाई में योगदान देने वालों को आपातकालीन सेवा भत्ता देने सीएम से अनुरोध

अरुण साव, सांसद बिलासपुर।

बिलासपुर। सांसद अरुण साव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर कोरोना महामारी की लड़ाई में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वालों को आपातकालीन सेवा भत्ता देने का अनुरोध किया है।

पत्र में उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार के रोकथाम एवं उपचार में कुछ अनेक लोग अपनी जान की परवाह किए बिना उल्लेखनीय भूमिका निभा रहे हैं। इनके कारण छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बहुत कम है। इन वर्गों में सबसे पहले डॉक्टर, नर्स स्टाफ, पुलिस, सफाई कर्मी हैं। इसी तरह से छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी विद्युत की आपूर्ति निर्बाध रूप से प्रदान कर रहे हैं साथ ही जल प्रदाय योजना से जुड़े कर्मी भी तत्परता से सेवाएं दे रहे हैं। मीडिया कर्मी एवं पत्रकार भी जान जोखिम में डालकर जनता में जागरूकता फैलाकर उल्लेखनीय भूमिका निभा रहे हैं। सभी प्रकार के लोगों की निष्ठा एवं ईमानदारी को सम्मान देते हुए उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार को आगे आना चाहिए। सांसद साव ने मुख्यमंत्री से प्रार्थना की है कि पुलिस, सफाई कर्मी, विद्युत आपूर्ति एवं जलापूर्ति की सेवा से जुड़े लोगों को आपातकालीन सेवा भत्ता देने के साथ ही सभी मीडिया कर्मियों, पत्रकारों को उनकी सेवा के लिए विशेष आर्थिक पैकेज दिलाने की कार्रवाई करें।

NO COMMENTS