समता कालोनी से तैयबा चैक तक सीसी सड़क निर्माण से जहां लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, वहीं राजीव गांधी चैक से तैयबा चौक तक नाली निर्माण से पानी निकासी की समस्या दूर होगी।

उक्त बातें मेयर किशोर राय ने दोनों कार्यक्रम के भूमिपूजन में कही। उन्होंने बताया कि यह दोनों निर्माण कार्य 58 लाख 37 हजार रुपए की लागत से किया जाएगा। मंत्री अमर अग्रवाल के मार्गदर्शन में शहर में हर रोज सड़क, नाला, डामरीकरण नवीनीकरण व सीसी सड़क, सामुदायिक भवन, स्टेज, शेड आदि समाज की जरूरत के हिसाब से विकास कार्य शुरू हो रहे हैं, जो नियत तय समय पर पूरे भी होंगे। इस दौरान उन्होंने शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छे प्रदर्शन और 22वां रैंक आने पर लोगों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में मेयर ने कहा कि वार्डों में पानी आपूर्ति की समस्या देखने को मिलरही है। निगम प्रशासन इसे दूर करने का प्रयास कर रहा है, पर हमें पानी बचाने की ओर भी ध्यान देना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here