बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने कट्टा अड़ाकर आधी रात वारदात को दिया अंजाम, गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद
जरहागांव थाने के अंतर्गत आने वाले दो पेट्रोल पम्पों में पिस्टल की नोक पर नकाबपोश बाइक सवारों ने 30 हजार से अधिक रुपये की लूटपाट की और फरार हो गये। इनमें से एक पेट्रोल पम्प पूर्व खाद्य मंत्री व मुंगेली के वर्तमान विधायक पुन्नूलाल मोहले की है। लुटेरों की गतिविधियां एक जगह पर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

मुंगेली जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम दशरंगपुर में मोहले का निवास है। मुख्य मार्ग पर उनका एक पेट्रोल पम्प है। रात करीब 12.30 बजे हीरो होन्डा शाइन मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश युवक पेट्रोल पम्प पहुंचे। उन्होंने भीतर सो रहे कर्मचारियों गोपाल साहू और हरीश जांगड़े को पेट्रोल भराने के नाम पर दरवाजा खोलने के लिए कहा। दरवाजा नहीं खोलने पर वे कांच तोड़कर भीतर घुस गए। उन्होंने कर्मचारियों से रुपये मांगे। जब उन्होंने पैसे नहीं होने की बात की तो लुटेरों ने जबरन अलमारी को तोड़ा और भीतर रखे हुए 25 हजार रुपए सहित बैग लूटकर फरार हो गये। इस पेट्रोल पम्प से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर ही जरहागांव थाना है, पर वहां के स्टाफ को इसकी भनक नहीं लगी। थाने के सामने से ही गुजरकर लुटेरे छह किलोमीटर दूर बरेला पहुंचे। यहां पर तखतपुर निवासी व्यवसायी बसंत गुप्ता के पेट्रोल पम्प पर उन्होंने धावा बोला। यहां के कर्मचारियों सनी और सूरज को उन्होंने उठाया और उनके सिर पर पिस्टल अड़ा दिया। भीतर कैशियर मनीष पांडे के पास पेट्रोल पम्प की बिक्री की राशि 6 हजार रुपये रखी थी, जिसे लुटेरे अपने साथ लेकर फरार हो गये।

रात में ही दोनों पेट्रोल पम्पों के मैनेजरों ने जरहागांव थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी कविता धुर्वे ने बताया कि आरोपियों ने लूट के लिए देशी कट्टे का इस्तेमाल किया। दोनों की उम्र 25-26 की है और वे हिन्दी में बात कर रहे थे। वे जैकेट और शॉल ओढ़कर लूट के लिए पेट्रोल पम्पों में पहुंचे थे। साथ ही सिर पर नकाब पहन रखे थे। बरेला स्थित पेट्रोल पम्प में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। इसमें वारदात को अंजाम देते हुए आरोपियों की गतिविधियां कैद हो गई हैं। हालांकि वाहन का नंबर और उनका चेहरा स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के थानों को सूचित किया गया है और हुलिये तथा अन्य जानकारी जुटा कर आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here