स्वच्छता पखवाड़ा में गंदगी न करने, न होने देने की ले रहे शपथ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है। इस परिप्रेक्ष्य में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने आज से विशेष अभियान शुरू किया गया है। यह महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगा। आज से  विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित कर साफ-सफाई की जा रही है। इसी कड़ी में रेलवे द्वारा कार्यालयों, स्टेशनों, कालोनियों, अस्पतालों कारखानों में सफाई कर इस अभियान की शुरूआत की गई। केन्द्रीय विश्वविद्यालय और एसईसीएल में भी स्वच्छता अभियान शुरू किया गया।

रेलवे मुख्यालय में अपर महाप्रबंधक अनिल कुमार ने आज स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस दौरान रेलवे मीडिल स्कूल के समीप बाल उद्यान में प्रभात फेरी निकाली गई, जनजागरण अभियान चलाया गया। प्रभात फेरी के रूप में जन समूह ने उद्यान में पहुंचकर पौधारोपण किया साथ ही एक-एक पौधा सभी को उपहार के रूप में दिया गया। स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अवसर पर साढ़े नौ बजे दिल्ली से प्रसारित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देखा और सुना गया। इस कार्यक्रम को रेल्वे स्टेशनों में लगाए गए टीवी व प्रोजेक्टर के द्वारा यात्रियों के लिए भी प्रसारित किया गया। इस दौरान रेलवे अपर महाप्रबंधक अनिल कुमार, सचिव हिमांशु जैन, उपमहाप्रबंधक प्रकाश चंद्र त्रिपाठी, रेल महाप्रबंधक आर राजगोपाल सहित जोन के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

एसईसीएल कार्यालय में स्वच्छता शपथ दिलाई गई

एसईसीएल मुख्यालय प्रशासनिक भवन में शनिवार अधिकारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। यह शपथ बिलासपुर कार्यालय मुख्यालय सहित एसईसीएल के समस्त कार्यालयों में दिलाई गई। एसीईसीएल की निदेशक डॉ आर एस झा की अध्यक्षता, तकनीकी निदेशक ए के सक्सेना, विभागाध्यक्ष, अधिकारी-कर्मचारी, श्रमसंघ प्रतिनिधि इस मौके पर उपस्थित थे। स्वच्छता शपथ का पठन सहायक प्रबंधक हर्षा श्रोती ने किया जिसे सभी ने दोहराया। शपथ इस प्रकार था – मैं शपथ लेता हूं कि स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा। सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मोहल्ले से, मेरे गांव से व मेरे कार्यस्थल से शुरूवात करूंगा। मैं यह मानता हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक न गंदगी करते न होने देते हैं। इस विचार के साथ में गांव-गांव, गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा। मैं आज जो शपथ ले रहा हूं वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी कराऊंगा।

 

सीयू में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन

गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में शुक्रवार स्वच्छता पखवाड़ा समापन समारोह पर स्वच्छता विचार मंथन का कार्यक्रम रखा गया। इसमें मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता रही। स्वच्छता अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. सुजीत मिश्रा ने स्वच्छता पखवाड़ा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया की स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता से संबंधित बहुत सारी गतिविधियाँ की गयी जिसमे नुक्कड़ नाटक, वृक्षारोपण,भाषण प्रतियोगिता,तथा लघु फिल्म की स्क्रीनिंग शामिल थी। इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक की भी अहम भूमिका रही। समापन समारोह में विश्वविद्यालय के सभी संकाय अध्यक्ष ने स्वच्छता के प्रति अपना विचार व्यक्त किया, जिसमें जीव विज्ञान की संकाय अध्यक्ष रेणु भट्ट ने कहा कि स्वच्छता के साथ-साथ हमारे नैतिक और आर्थिक विकास का भी होना जरुरी है जो हमें बीमारी से दूर ले जायेगा। उन्होंने बताया कि 2014 से लेकर अभी तक इस अभियान से लगभग 12 अरब लोग जागरूक हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here