सर्व आदिवासी समाज ने विशाल रैली निकाल किया शौर्य प्रदर्शन…

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सभी आदिवासी संगठनों ने मिलकर आज रथ में झांकी सजाकर विशाल रैली जरहाभाठा हास्टल से सरकंडा गोंडवाना भवन तक निकाली। रैली में सर्व आदिवासी समाज कंवर समाज, पैकरा समाज, खैरवार समाज, गोंड समाज़, बैगा समाज की महिलाएं, बच्चे तथा समाज के प्रमुख शामिल रहें।

रैली जरहाभाठा से प्रारंभ होकर अम्बेडकर चौक पहुंची जहां डॉ अम्बेडर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद रैली देवकीनंदन चौक पहुंची जहां रानी दुर्गावती की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। रैली में धनुष हाथ में लेकर बच्चों ने शौर्य प्रदर्शन किया और विश्व आदिवासी दिवस अमर रहे, आदिवासियों का शोषण बंद करो के नारे के साथ रैली सरकंडा गोंड़वाना भवन पहुंची।

इस दौरान अनुसूचित जनजाति सेवक संघ के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र ध्रुव ने कहा कि सरकार की योजनाओं का फायदा निचले स्तर पर पिछड़े इलाके में रहने वाले आदिवासी समाज के लोगों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होने कहा इसके लिए सरकार को विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here