Home अपडेट गुरु बालकदास की जयंती पर धूमधाम से निकली शोभायात्रा, बाइक रैली उसलापुर...

गुरु बालकदास की जयंती पर धूमधाम से निकली शोभायात्रा, बाइक रैली उसलापुर से पहुंची तखतपुर

गुरु बालकदास की जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा

तखतपुर । छत्तीसगढ़ सतनाम महासघ इकाई तखतपुर, गुरु घासीदास सतनाम संदेश समिति तथा कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में  सतनाम भवन तखतपुर में गुरु बालक दास की  218वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। उसलापुर से मोटर साईकिल रैली तखतपुर स्थित सतनाम भवन पहुंची, जहां दोपहर दो बजे शोभायात्रा निकाली गई। यह  मंडी चौक से  वापस आ कर सतनाम भवन में पहुंची जहां विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर साधेलाल भारद्वाज, संजीव खांडे, भागचंद जांगड़े, प्रदीप लहरे, पी.आर.लहरे,  आर डाहिरे,  ए.के.जांगड़े  के.पी.अंचल, दिलीप रात्रे, संदीप खांडे,  सुनील जांगड़े, शशिकांत जांगड़े, नामीचंद जांगड़े, नितिन लहरे, दुर्गेश आडील, रंजीत लहरे, शैलेन्द्र आहूजा, राकेश डाहिरे, धरम चतुर्वेदी, संतोष बंजारे, राजेश लहरे, होरीलाल माथुर, भोला नवरंग, दिनेश दिवाकर, याकूब पात्रे, कृपाशंकर कुर्रे, आदर्श बंजारे, डेविड नवरंग, श्यामलाल बंजारे, नरेंद्र जांगड़े, रामेश्वर रात्रे, नरेश पात्रे, धनेश लहरे, मनोज मनहर, अनुमालिक चतुर्वेदी, वीरेंद्र डाहिरे, खुलेश बर्मन,  आकाश लहरे, सुखदेव कुर्रे, सत्येन्द्र टंडन, ऋषि चतुर्वेदी, उमेश बर्मन, राजा कोशल, विक्की खांडेकर, नरेंद्र पात्रे, रजक पात्रे, प्रदीप डहरिया, तोप सिंग, रामफल पात्रे, धर्मेंद महदेवा, हिमेद जांगड़े, जैनेन्द्र जांगड़े, राजेश काठले, प्रशांत आहूजा, ज्ञानदास कोशल, चिंता जांगड़े, सूरज चतुर्वेदी, अशोक बंजारे, प्रेमचंद जांगड़े, जय रात्रे, अनिल जांगड़े सहित अन्य उपस्थित थे।

NO COMMENTS