Home अपडेट सत्यम चौक अब शहीद विनोद चौबे चौक, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की...

सत्यम चौक अब शहीद विनोद चौबे चौक, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा

कीर्ति चक्र से सम्मानित आईपीएस विनोद चौबे जो नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए थे।

बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे। छत्तीसगढ़ भवन में कार्यकर्ताओं से भेंट के बाद स्टेशन जाते समय सत्यम चौक पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पार्षद तैय्यब हुसैन के नेतृत्व में उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ।
स्वागत के दौरान तैय्यब हुसैन ने सत्यम चौक को शहीद विनोद चौबे के नाम पर रखने की मांग की। मुख्यमंत्री ने तुरन्त इसकी घोषणा कर दी और कहा कि यहां उनकी प्रतिमा भी लगाई जाएगी। घोषणा के पश्चात् करतल ध्वनि से स्वागत हुआ एवं घोषणा हेतु मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया गया। तारबाहर में शेख गफ्फार द्वारा स्वागत किया गया और रेल्वे स्टेशन में अखबर खान, नसीम खान, अब्दुल खान, राजा व्यास, सुनील सिंह, अजय सिंह ने भी स्वागत किया। स्वागत के पश्चात् मुख्यमंत्री शिवनाथ एक्सप्रेस से दुर्ग के लिए रवाना हो गये। रेलवे की ओर से वाणिज्यिक प्रबंधक रश्मि गौतम उपस्थित रहीं। सत्यम चौक के नाम परिवर्तन की घोषणा का प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, प्रवक्ता अभय नारायण राय, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर, शेख नजरूद्दीन, महेश दुबे ने स्वागत किया।

NO COMMENTS