राज्य शालेय खेल का समापन, 11 जिलों के खिलाड़ी शामिल हुए

हर गांव में एक खेल मैदान और हर जिले में एक स्टेडियम होना चाहिए-अमर

 

राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद का आज पुलिस ग्राउंड में उल्लासमय वातावरण में समापन हुआ।

बिलासपुर के खिलाड़ी कई इवेन्ट्स में चैंपियन रहे। पांच दिन चले इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा मेडल रायपुर को और उसके बाद बिलासपुर को मिले।

मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि हर गांव में खेल का एक मैदान और हर जिले में स्टेडियम होना चाहिए। सरकार इसके लिए प्रयास कर रही है।

अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों से शरीर और मन स्वस्थ रहेगा जो हमारे व्यक्तित्व का विकास करता है। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और शीर्ष में जगह नहीं बना पाने वाले खिलाड़ियों से आगे के टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद लखन लाल साहू ने की। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पांडेय, महापौर किशोर राय, सभापति अशोक विधानी, जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष पंकज तिवारी, कोषाध्यक्ष रंगा नादम आदि भी इस मौके पर उपस्थित थे।

अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को शील्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए। सारे जहां से अच्छा..गीत की धुन पर मार्च पास्ट किया गया। प्रतियोगिता की समाप्ति पर संयोजक,जिला शिक्षा अधिकारी हेमन्त उपाध्याय ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि यहां विजयी हुए खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर  होने वाले खेलकूद में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।

नतीजों का चार्टः

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here