*अप्रैल से दिसंबर तक कोयला उत्पादन में 8.89 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज

*मानिकपुर खदान के बढ़े एरिया ने भी उत्पादन बढ़ाने में मदद की

बिलासपुर। कोलइण्डिया लिमिटेड की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक सहायक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने वर्ष के उत्पादन लक्ष्य की ओर प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की है।

चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल से दिसंबर 2018 की अवधि के दौरान गत वर्ष के इसी अवधि की तुलना में एसईसीएल ने कोयला उत्पादन और ऑफटेक में क्रमशः 8.89 प्रतिशत और 4.06 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसी अवधि के दौरान, एसईसीएल का कोयला उत्पादन 110.751 मिलियन टन और ऑफटेक 115.433 मिलियन टन था। इस 9 महीनों की अवधि में ओवर बर्डन रिमूवल 137.796 मिलियन टन था। 2018-19 की केवल तीसरी तिमाही में कोयले का उत्पादन 38.517 मिलियन टन है।

उल्लेखनीय है कि एसईसीएल अपने स्थापना के बाद से हर साल खुद अपने कोयला उत्पादन रिकार्ड को पार करता रहा है। कोलइण्डिया की यह अनुषंगी कंपनी कोलइण्डिया के कुल उत्पादन का लगभग एक चौथाई कोयला उत्पादन करते हुए अपने कोयला उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करता है। हाल ही में केन्द्रीय पर्यावरण, वन और परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफसीसी) ने मानिकपुर खुली कोयला खदान के विस्तार के लिए पर्यावरण मंजूरी दी है। पहले इसमें 3.50 एमपीटीए की पर्यावर्ण मंजूरी थी, जिसे अब बढ़ाकर 4.90 एमपीटीए कर दी गई है जो कि कोयला उत्पादन के वार्षिक लक्ष्य हासिल करने में सहायक सिद्ध होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here