बिलासपुर। एसईसीएल ने 18 मार्च को अपनी स्थापना से अब तक इस वित्तीय वर्ष का सर्वाधिक छह लाख 66 हजार टन उत्पादन किया। वित्तीय वर्ष के अंत में दिए गए लक्ष्य की पूर्ति हेतु एसईसीएल द्वारा कोयला उत्पादन और डिस्पैच उत्तरोत्तर में वृद्धि  एवं कोयले की गुणवत्ता को प्राथमिकता दी जा रही है।

इस तरह से कोलइण्डिया की सहायक अनुषंगी कम्पनी सऊथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) एक ही कार्य दिवस में सर्वाधिक कोयला उत्पादन का नया रिकार्ड बनाया।

इसके पूर्व एसईसीएल ने 31 मार्च, 2014 को एक ही कार्यदिवस में सर्वाधिक कोयला उत्पादन में छह लाख 46 हजार टन किया था। आज एसईसीएल अपने ही इस रिकार्ड को तोड़ा।

वर्तमान वित्तीय वर्ष के अंत में एक दिन में सर्वाधिक कोयला डिस्पैच व कोयला उत्पादन का नया रिकार्ड देश की कोयला आवश्यकताओं को पूर्ण करने के संकल्प की पुष्टि करता है।

एसईसीएल अपने स्थापना से ही कोलइण्डिया लिमिटेड की सर्वाधिक कोयला उत्पादन करने वाली अनुषंगी कम्पनी है।  गत वर्ष 2017-18 के वित्तीय वर्ष में एसईसीएल ने 144.70 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया था।

एसईसीएल की इस उपलब्धि पर एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एपी पण्डा, निदेशक (कार्मिक) डॉ. आरएस झा, निदेशक तकनीकी (संचालन) कुलदीप प्रसाद, मुख्य सतर्कता अधिकारी बीपी शर्मा,  एवं निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) आर0के0 निगम ने हर्ष व्यक्त करते हुए कर्मचारियों एवं स्टॉक होल्डर्स को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here