Home अपडेट सीएमडी एसईसीएल ने गेवरा मेगा प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर उत्पादन व डिस्पैच...

सीएमडी एसईसीएल ने गेवरा मेगा प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर उत्पादन व डिस्पैच की समीक्षा की

एसईसीएल सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा गेवरा माइंस में।

बिलासपुर। एसईसीएल के सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा रविवार को गेवरा खदान पहुंचे। यहां नीचे उतरकर उन्होंने खनन गतिविधियों की समीक्षा की। वे नराईबोध ओबी पैच भी पहुंचे। इसके बाद उन्होंने साइडिंग जाकर डिस्पैच गतिविधियों का जायज़ा लिया तथा आवश्यक निर्देश जारी किया। सीएमडी एसईसीएल के साथ गेवरा महाप्रबंधक एस के मोहंती व कोर टीम उपस्थित रही ।

विदित हो कि एसईसीएल  के कार्यनिष्पादन में गेवरा मेगा प्रोजेक्ट की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है । गत 30 नवम्बर को 1.72 लाख टन कोयला उत्पादन कर गेवरा एरिया ने सर्वाधिक दैनिक उत्पादन व गत 8 नवम्बर को 1.71 लाख टन डिस्पैच कर सर्वाधिक दैनिक डिस्पैच का रिकॉर्ड स्थापित किया था।

NO COMMENTS