बिलासपुर। विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा जाति के बच्चों को उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘उड़ान’ योजना में एसईसीएल ने 20 लाख रुपये की सहायता दी है।

यह राशि वित्तीय वर्ष 2018-19 की पढ़ाई के लिए सीएसआर मद से दी गई। इस राशि से 69 बैगा जनजाति के बच्चों को शिक्षण शुल्क, पोषण आहार, शिष्यवृत्ति, गणवेश, पुस्तक-पुस्तिका, छात्रावास इत्यादि की सुविधा प्राप्त हुई ।

जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजातियों में से बैगा जनजाति के बालक-बालिकाओं को समाज की विकासोन्मुखी मुख्यधारा में शामिल करने हेतु समुचित अवसर की उपलब्धता के परिप्रेक्ष्य में उन्हें शैक्षिक, सामाजिक तथा आर्थिक रूप से सक्षम, सामर्थ्यवान, आत्मनिर्भर बनाने, सम्पूर्ण विकास तथा सामाजिक सरोकारों में तत्परता से सहभागी बनाने हेतु एसईसीएल द्वारा अपने सीएसआर मद से मदद का निर्णय लिया गया।

बैगा जनजाति के बच्चों को धनाभाव के कारण स्तरीय शिक्षा मिलने में अत्यंत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। बैगा जनजाति का विकास एवं उत्थान कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु एसईसीएल द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इसके पहले के वर्षों में भी एसईसीएल ने बैगा जनजाति के लिए उड़ान योजना के लिए फंड उपलब्ध कराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here