बिलासपुर। मिनी रत्न सार्वजनिक उपक्रम साउथ ईस्टर्न कोफील्ड्स लिमिटेड ने एक दिन में अब तक का सर्वाधिक सात लाख 44 हजार 654 टन कोयला उत्पादन किया 25 मार्च को किया, जो एक रिकार्ड है।

इसके पूर्व एसईसीएल द्वारा इस वित्त वर्ष में 18 मार्च को 6 लाख 66 हजार टन कोयला उत्पादन किया गया था।

31 मार्च तक अपने उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एसईसीएल द्वारा नित नए कीर्तिमान बनाए जा रहे हैं। 25 मार्च को एसईसीएल कुसमुण्डा क्षेत्र ने अभी तक का सर्वाधिक एक दिवसीय कोयला उत्पादन दो लाख 21 हजार 018 टन किया गया जो भी एक रिकार्ड है।

25 मार्च को एसईसीएल ने पांच लाख एक हजार 787 टन कोयले का डिस्पैच किया ।

यह भी देखें-एसईसीएल ने रचा नया इतिहास…..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here