Home अपडेट साप्ताहिक बाजार में जुटी सैकड़ों की भीड़, जनता कर्फ्यू के दूसरे दिन...

साप्ताहिक बाजार में जुटी सैकड़ों की भीड़, जनता कर्फ्यू के दूसरे दिन ही अपील की धज्जियां उड़ी

सोमवार को करगीरोड कोटा में लगा साप्ताहिक बाजार।

करगीरोड (कोटा)। संक्रामक कोरोना वायरस से बचाव के लिए रविवार को घरों में घुसे रहने की अपील का तो लोगों ने पालन किया पर आज सोमवार को साप्ताहिक बाजार में पहुंची भीड़ ने इस मेहनत पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शिकायत सीधे कलेक्टर तक पहुंची, तब जाकर स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ।

रविवार शाम से ही ग्रामीण क्षेत्रों सहित पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। जिला दंडाधिकारी ने सिर्फ आवश्यक सेवाओं की दुकानों को खोलने कहा है व एक जगह लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी लगा रखी है। इसे दंडनीय अपराध भी घोषित किया गया है। दूसरी ओर आज वार्ड 7  के साप्ताहिक बाजार में जमकर भीड़ पहुंची और सभी तरह की दुकानें लगी। कोरोना वायरस से बचने के लिए जारी गाइडलाइन का कहीं पालन नहीं हो रहा था। अनावश्यक और प्रतिबंधित दुकानें भी खोली गई थी और जगह-जगह लोगों की भीड़ भी जमा थी। इसकी शिकायत नगरवासियों ने जिला कलेक्टर से की। इसके बाद दोपहर 12 बजे एसडीएम आनंद रूप तिवारी, सहायक कलेक्टर देवेश ध्रुव, कोटा एसडीओपी, टीआई राजकुमार शोरी व स्टाफ वहां पहुंचे और दुकानों को बंद कराया। सभी व्यापारियों को धारा 144 का कड़ाई से पालन करने तथा आवश्यक सेवाओं को छोड़कर 31 मार्च तक सभी दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया गया। लोगों को बिना काम घर से बाहर नहीं निकलने की समझाइश दी गई। जय स्तंभ चौक के आसपास वाहन लेकर अनावश्यक खड़े लोगों को भी चेतावनी दी गई और घर जाने कहा गया। एसडीएम तिवारी ने साप्ताहिक दुकान में दिशानिर्देशों का पालन नहीं होने को लेकर नगर पंचायत के सीएमओ को जमकर फटकार लगाई।

 

NO COMMENTS