Home अपडेट चार लोगों ने मिलकर की थी एनटीपीसी मजदूर की हत्या, बाप बेटे...

चार लोगों ने मिलकर की थी एनटीपीसी मजदूर की हत्या, बाप बेटे के बाद दो और मददगार गिरफ्तार

सीपत थाने में हत्या के आरोपी।

बिलासपुर। सीपत क्षेत्र के ग्राम पोड़ी में एनटीपीसी में मजदूरी करने वाले दिनेश धीवर की दिन-दहाड़े हत्या पड़ोस में रहने वाले बाप-बेटे ने कर दी। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के बाद उनके दो और सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के बीच जमीन के एक छोटे से टुकड़े के लिये विवाद होने की बात सामने आई है।

सीपत इलाके के पोड़ी निवासी दिनेश धीवर (43 वर्ष) की पत्नी और बच्चे कुछ दिन से ससुराल गये थे। इसके चलते वह अपने बड़े भाई महेश के घर कुछ दिन से रह रहा था। शनिवार की शाम 6 बजे महेश घर लौटा तो बच्चों ने बताया कि दोपहर में दिनेश मवेशियों को लाने के लिये घर से निकला था लेकिन अब तक नहीं पहुंचा। महेश अपने बेटे संगीत के साथ अपने भाई को खोजने खेतों की ओर गया। वहां एक जगह पर उसे दिनेश की साइकिल लावारिस स्थिति में मिली। इस पर अनहोनी की आशंका के चलते उसने गांव के अन्य लोगों को बुला लिया। थोड़ी देर की तलाशी के बाद एक खेत में दिनेश का शव पड़ा हुआ था। खेत में संघर्ष के निशान थे और आसपास खून बिखरा हुआ था। उसके हाथ पैर कपड़ों से बांध दिया गया था और शरीर में जगह-जगह चोट थी।

सूचना मिलने पर पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा और संदिग्धों की तलाश शुरू की। पूछताछ में पता चला कि मृतक दिनेश का अपने पड़ोसी लक्ष्मीकांत धीवर के साथ डेढ़ फीट जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते दोनों के बीच पहले भी झगड़े हुए हैं। पुलिस ने लक्ष्मीकांत और उसके बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि योजनाबद्ध तरीके से दोनों ने धारदार हथियार से सूनसान जगह देखकर दिनेश की हत्या कर दी। इसमें उनकी मदद ओमप्रकाश यादव व रसूल ने भी की। हत्या में शामिल चारों आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे गये हैं।

NO COMMENTS