गुरु नानक देव की समाज को देन विषय पर होगा सेमिनार

बिलासपुर। सिख पंथ के प्रसिद्ध प्रचारक डॉ. सुखप्रीत सिंह, अमृतसर व डॉ. हरशिन्दर कौर पटियाला की उपस्थिति में रविवार को एक विशेष सेमिनार शाम चार बजे से गुरु सिंघ सभा दयालबंद में रखा गया है। यह विशेष सेमिनार सभी समाज के लोगों के लिए है। सेमिनार का विषय धन गुरु नानक देव जी की समाज को देन है।

दोनों वक्ता शहर पहुंच चुके हैं। डॉ. सुखप्रीत सिंह की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति है। उनके नाम 17 गोल्ड मेडल हैं। सिख इतिहास पर उन्होंने 6 शोधपरक पुस्तकें भी लिखी है। शनिवार की शाम तविन्दर पाल सिंह अरोरा के निवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ. सुखप्रीत सिंह ने कहा कि गुरु नानक देव ने केवल सिखों के लिए नहीं सभी समाजों में जागृति लाने के लिए काम किया। पांच सौ साल पहले उन्होंने जो शिक्षा दी थी उससे वर्तमान समाज में भी जागृति लाई जा सकती है।

धर्म प्रचारक डॉ. हरशिंदर कौर पिछले 24 साल से बेटी बचाओ अभियान में जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि गुरुनानक देव ने राजा महाराजाओं को जन्म देने वाली औरत का दर्जा पुरुषों से ऊपर रखा पर हम समझ नहीं पाये और उन्हें दूसरा दर्जा दे दिया।

शनिवार की शाम को दोनों वक्ताओं के दीवान का कार्यक्रम रखा गया। रविवार सुबह 8 बजे से भी दीवान का कार्यक्रम है।

गुरु सिंघ सभा के अध्यक्ष अमरजीत दुआ व सचिव परमजीत सिंह सलूजा ने सभी समाज के लोगों से 17 फरवरी की शाम के सेमिनार में दयालबंद गुरुद्वारा पहुंचने की अपील की है।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here