विधि विभाग के छात्रों द्वारा बनाई शार्ट फिल्म को यूजीसी सम्मानित करेगी।

गुरूघासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में विधि अध्ययनशाला के विधि विभाग के छात्रों ने मिलकर रैगिंग के खिलाफ जागरूकता को लेकर कियारा नाम की शार्ट फिल्म बनाई है। छात्रों द्वारा बनाई इस फिल्म को रैगिंग के खिलाफ व्यापक प्रचार के लिए विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज पर भी अपलोड किया गया है, ताकि छात्र जागरूक व सचेत हो सके।

इस फिल्म का निर्देशन, बीकाम एलएलबी द्वितीय वर्ष के छात्र प्रांजल सिंह और पटकथा लेखन बीकाम एलएलबी चतुर्थ वर्ष के छात्र शैलेष कुमार पाण्डेय व प्रांजल सिंह ने किया है। फिल्म में कलाकर वर्णाली बनर्जी, प्रियांशी दुबे, अदिति तिवारी, शॉन जोसफ, साकिब अहमद, अर्जित तिवारी, अनुश्री राजपूत, उत्कर्ष राय व निखिल पांडा ने किया। फिल्म में शामिल सभी छात्र-छात्राएं विधि अध्ययनशाला के हैं। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न 300 उच्च शिक्षण संस्थानों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता का परिणाम 31 जुलाई को यूजीसी की वेबसाइट पर अपलोड किया गया, जिसमें सीयू की शार्ट फिल्म को दूसरा स्थान मिला। राष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान के लिए कुलपति अंजिला गुप्ता ने फिल्म निर्माण की टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी। यूजीसी जल्द ही विजेता प्रथम दस फिल्मों को पुरस्कृत करने के लिए सम्मान समारोह आयोजित करेगी। इसके लिए शार्ट फिल्मों के प्रतिभागियों के नाम, पता, ई-मेल की जानकारी यूजीसी ने मांगी है।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here