मस्तूरी में पुलिस ने महाराष्ट्र की एक कंटेनर ट्रक को जब्त किया है, साथ ही 35 मवेशियों को भी अपने कब्जे में लिया है।

रविवार की रात गश्त के दौरान थाना प्रभारी को मोबाइल फोन पर सूचना मिली कि मस्तूरी थाने के मोहतरा बाइपास के पास एक ट्रक में 35 मवेशियों को भरकर किसी बूचड़खाने की तरफ ले जाया जा रहा है। पुलिस ने गश्ती वाहन से ट्रक का पीछा कर उसे रोक लिया। ट्रक जैसे ही रुकी, ड्राइवर उससे कूदकर भाग खड़ा हुआ। लेकिन ट्रक पर सवार शरद मधुकर  और आकाश खांडेकर को वे पकड़ने में सफल रहे।

पुलिस ने ट्रक के मवेशियों के परिवहन के सम्बन्ध में कागजात दिखाने कहा तो दोनों के पास कोई कागज नहीं था।

पुलिस ने लगभग 20 लाख कीमत की ट्रक एमएच 46 एफ 3669  और 2.5 लाख कीमत की मवेशियों को अपने कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इनके खिलाफ छत्तीसगढ़ पशु परिवहन अधिनियम की धारा 4. 6, 10 के तहत तथा पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here