10 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चलने वाले नवरात्रि पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रबंधन ने डोंगरगढ़ व रायपुर तक कुछ ट्रेनों का अस्थायी विस्तार किया है तथा दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों को ठहराव देने का निर्णय लिया है।

जिन ट्रेनों को अस्थायी ठहराव दिया जा रहा है उनमें दोनों ओर की आजाद हिन्द एक्सप्रेस, हटिया एक्सप्रेस, जोधपुर एक्सप्रेस, हावड़ा-पोरबंदर एक्सप्रेस,  दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस शामिल हैं।

इसी तरह भवानीपटना-रायपुर पैसेंजर, रायपुर गेवरारोड  पैसेंजर, तिरोड़ी-तुमसर पैसेंजर, तुमसर-तिरोड़ी पैसेंजर को डोंगरगढ़ तक विस्तारित किया गया है।

भवानी पटना और रायपुर तथा रायपुर एवं डोंगरगढ़ क बीच इन ट्रेनों की समय सारिणी यथावत रहेगी। तिरोड़ी-तुमसर-पैसेंजर का तुमसर से डोंगरगढ़ तक की समय सारिणी निर्धारित की गई है।

दुर्ग-गोंदिया पैसेंजर, गोंदिया दुर्ग पैसेंजर का भी रायपुर तक विस्तार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here