छात्रों ने कहा-फीस में हर साल हो रही मनमानी बढ़ोतरी, प्रवेश प्रक्रिया पर प्रशासन निगरानी रखे

बिलासपुर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सीएमडी कॉलेज में शनिवार को छात्र राजकमल व आकाश को निष्कासित कर दिया गया था। इसके विरोध में आज सीएमडी कॉलेज के छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

शनिवार को दोनों छात्रों का प्राचार्य के साथ फीस वृद्धि और प्रवेश प्रक्रिया को लेकर विवाद हुआ था, जो इतना बढ़ गया कि कॉलेज ने  दोनों छात्रों के निष्कासन का निर्णय लिया और छात्रों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी। छात्रों ने भी प्राचार्य और प्रोफेसरों के खिलाफ थाने में शिकायत की है।

सोमवार को  छात्रों ने नेहरू चौक में जमकर नारेबाजी कर इसका विरोध जताया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने अपने हाथ में शिक्षा का बाजारीकरण बंद करो, दलाली बंद करो, जैसी तख्तियां ले रखी थीं।  छात्रों का कहना है कि कॉलेज में प्रतिवर्ष सभी संकायों में दो हजार से तीन हजार तक फीस की वृद्धि की जाती है। नो ड्यूस के नाम पर तीन हजार से अधिक छात्रों से 200 से 400 रुपए तक की वसूली की जाती है।

प्राइवेट परीक्षार्थियों से बैठक शुल्क के नाम पर 500 से 600 रुपए वसूला जाता है। छात्रों ने यह भी आशंका जताई है कि पैसे और सिफारिश के नाम पर अयोग्य छात्रों को एडमिशन दिया जा रहा है। छात्र राजकमल और आकाश ने कहा कि उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाकर कॉलेज प्रबंधन ने रिपोर्ट लिखाई है। छात्रों का कहना है कि विवाद वाले दिन छात्र आकाश उपस्थित नहीं था। प्राचार्य कक्ष में इसकी पुष्टि कॉलेज में लगे सीसीटीवी फुटेज से की जा सकती है। कलेक्टर से मांग की गई है कि कॉलेज प्रबंधन की गतिविधियों पर नजर रखे और प्रवेश प्रशासन की निगरानी में हो।

‘तुम्हारा सब काम करेंगे बस हमारा सहयोग करो’

छात्र राजकमल का कहना है कि फीस कम करने का आग्रह करने जब वह छात्रसंघ प्रभारी कमलेश जैन के पास पहुंचा तब उन्होंने कहा कि तुम हमारा सहयोग करो, हम तुम्हारा सब काम करेंगे। छात्र ने पूछा कैसा सहयोग तो कमलेश जैन ने कहा तुम लोग हमेशा विरोध करते हो। छात्र ने कहा कि उसने ऐसा आश्वासन देने से मना कर दिया, जिसके बाद वे भड़क गए और गुस्सा करने लगे। दोनों के बीच विवाद होने लगा, जिससे बाद कॉलेज के चेयरमेन और स्टाफ ने पुलिस बुला लिया और आकाश और राजकमल के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here