Home अपडेट रासेयो इकाई के छात्रों ने लोगों को वैक्सीन लगवाने किया जागरूक

रासेयो इकाई के छात्रों ने लोगों को वैक्सीन लगवाने किया जागरूक

बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के रासेयो इकाई के छात्र-छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में समाज हित के कार्यों में लगे हैं, इसी क्रम में छात्रा संस्कृति गुप्ता लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए आसपास के सार्वजनिक स्थानों में जाकर उन्हें जागरूक कर रही है व वैक्सिन के फायदे लोगों को बता रही है तथा मुंगेली के वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर वहां के नर्सों_स्टाफ आदि को उनके कार्यों के लिए उत्साह वर्धन किया, साथ ही साथ वालिंटियर सुरज सिंह ने मास्क का वितरण भी किया गया। इस कार्य पर का रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रोफ़ेसर गौरव साहू ने सराहना करते हुए कहा कि हमारे वॉलिंटियर्स निस्वार्थ भाव से जिस प्रकार लोगों को जागरुक कर रहे हैं यह बहुत ही प्रसन्नता का विषय है। स्वयंसेवक विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य एडीएन वाजपेई, शारीरिक शिक्षा प्रमुख सौमित्र तिवारी व कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन से निरंतर कार्य कर रहे हैं।

NO COMMENTS