एडिशनल एसपी ड्यूटी पर रहेंगे, जांच उनके खिलाफ नहीं, पूरे घटनाक्रम की करेंगे- आरिफ एच शेख

कांग्रेसियों पर कल हुए बल प्रयोग के मामले की मुख्यमंत्री द्वारा घोषित मजिस्ट्रियल जांच के अलावा जिले के एस पी आरिफ शेख अलग से खुद जांच करेंगे। फिलहाल कांग्रेसियों के निशाने पर आए एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, वे अपना काम करते रहेंगे।

पुलिस अधीक्षक आरिफ एच. शेख ने आज पत्रकारों से कहा कि चूंकि आरोप एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी पर लगा है, इसलिए कांग्रेस भवन में कल हुई घटना की जांच वे स्वयं करेंगे। इसके लिए जांच के बिन्दु तय किए जायेंगे। जांच रिपोर्ट तैयार करने की अवधि अभी तय नहीं की गई है लेकिन जांच जल्दी पूरी की जाएगी।

एस पी ने सवालों के जवाब में कहा कि जो वीडियो फुटेज आए हैं, उनको भी साक्ष्य के रूप में लिया जाएगा। क्या जांच होते तक एडिशनल एस पी नीरज चंद्राकर को हटाया जाएगा, एस पी ने कहा कि उन्हें शासन ने नियुक्त किया है। वे काम करते रहेंगे, जांच घटना की हो रही है, किसी अधिकारी के खिलाफ नहीं।

कांग्रेस भवन में घुसकर नेताओं, कार्यकर्ताओं पर लाठी चलाने की नौबत क्यों आई, पूछे जाने पर एस पी ने कहा कि मंत्री अमर अग्रवाल के निवास पर महिला कांस्टेबलों सहित पुलिस जवानों के साथ प्रदर्शनकारियों ने झूमा झटकी की थी, जिसके चलते उनके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कांग्रेस भवन गई थी। जब उन्होंने गिरफ्तारी का विरोध करते हुए झूमा-झटकी की तो हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस की तरफ से भी कुछ लोग घायल हुए हैं, जिनकी मेडिकल जांच कराई गई है।

एस पी ने बताया कि कांग्रेस के सात नेताओं सहित अन्य लोगों के खिलाफ धारा 147, 148 बलवा, 186, 353 शासकीय कार्य में बाधा तथा 294 गाली गलौच करने के आरोप में अपराध दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here