Home अपडेट छत्तीसगढ़ में अब छल नहीं हल चलेगा, चुनाव चिन्ह मिलते ही जोगी...

छत्तीसगढ़ में अब छल नहीं हल चलेगा, चुनाव चिन्ह मिलते ही जोगी ने कहा

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) को भारत निर्वाचन आयोग ने हल चलाता किसान चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया है। निर्वाचन आयोग के सचिव प्रमोद कुमार शर्मा की ओर से 16 जुलाई को जारी एक पत्र में यह जानकारी दी गई है। पार्टी को इस चुनाव पर छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर चुनाव लड़ सकने की अनुमति दी गई है।

पार्टी के संस्थापक अजीत जोगी पिछले कई दिनों से दिल्ली में थे और पार्टी की ओर से बताया गया था कि वे चुनाव चिन्ह आबंटित होने के बाद ही छत्तीसगढ़ वापस लौटेंगे। जोगी 19 जुलाई को छत्तीसगढ़ वापस आ रहे हैं। जोगी ने कहा कि उनकी पार्टी किसानों की पार्टी है। उन्होंने अपने शपथ पत्र में पहली शपथ किसानों को 2500 रुपए क्विंटल समर्थन मूल्य करने और ऋण माफ करने दी है। मुख्यमंत्री बनते ही पहले दिन यह आदेश जारी होगा। छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं, शराब से त्रस्त महिलाओं और परेशान व्यापारियों की समस्याओं के हल के लिए ही भगवान ने हल चलाता किसान चुनाव चिन्ह उनके दल को दिया है। छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की शुरूआत हो चुकी है। अब छत्तीसगढ़ में छल नहीं हल चलेगा।

NO COMMENTS