Home अपडेट खेल मंत्री रिरिजू से सांसद ने मुंगेली के लिए मांगी सिन्थेटिक एथलेटिक...

खेल मंत्री रिरिजू से सांसद ने मुंगेली के लिए मांगी सिन्थेटिक एथलेटिक ट्रेक की मंजूरी

केन्द्रीय मंत्री किरण रिरिजू को ज्ञापन सौंपते हुए सांसद अरुण साव।

जिला प्रशासन ने सात करोड़ का प्रस्ताव किया है तैयार

बिलासपुर। सांसद अरुण साव ने केन्द्रीय युवा एवं खेल मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरण रिरिजू से से मुलाकात कर भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत मुंगेली में सिन्थेटिक एथलेटिक ट्रैक का निर्माण कराने की मांग पर ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने कहा कि जिला गठन के आठ साल बाद भी मुंगेली में समुचित खेल सेवाएं नहीं हैं। यदि सुविधा, संसाधन और प्रशिक्षण उपलब्ध हो तो इस नये जिले में भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर के एथलेटिक तैयार हो सकते हैं। जिला प्रशासन ने इसके लिए आठ लेन के सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक का निर्माण कराने सात करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है। खेलो इंडिया योजना के तहत राशि स्वीकृत करने की मांग साव ने की है।

NO COMMENTS