Home अपडेट तखतपुर के कई गांवों में भीषण पेयजल संकट, विधायक ने बोर खनन...

तखतपुर के कई गांवों में भीषण पेयजल संकट, विधायक ने बोर खनन के लिये जनपद सीईओ को दिया निर्देश

तखतपुर। संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक रश्मि आशीष सिंह ने जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश दिया है कि 15 वें वित्त योजना की राशि से पेयजल संकट से जूझ रहे गांवों के लिये बोर खनन का प्रस्ताव बनाकर तत्काल काम शुरू करायें। विधायक रश्मि सिंह इन दिनों कोविड नियमों का पालन करते हुए सतर्कता के साथ ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने कई जगह पेयजल संकट दिखाई दे रहा है। उन्होंने जनपद पंचायत के सीईओ हिमांशु गुप्ता से कहा है कि वे सरपंचों से प्रस्ताव बनाकर बोर खनन के लिए तुरंत प्रस्ताव स्वीकृत करें और पेयजल के संकट से लोगों को निजात दिलायें। उन्होंने जल संसाधन विभाग से भी कहा है कि जिन गांवों में संभव है वहां की तालाबों में अरपा भैसाझार परियोजना के माध्यम से तत्काल पानी भरा जाए। रश्मि सिंह ने क्षेत्र में हाल ही के दिनों में कई गांवों में बोर खनन कराया ।है पिछले साल भी गर्मी में पेयजल का भारी संकट था तब 55 गांवों में बोर खनन कराया गया था।

रिपोर्ट-टेकचंद कारड़ा

NO COMMENTS