बिलासपुर। रेलवे में कार्यरत नागेन्द्र राय एवं उनके साथियों ने जबलपुर के सिहोरा के समीप  खोड़ावल  गांव में पहुँच कर पुलवामा की घटना में शहीद  अश्विनी कुमार कांछी के घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

वे शहीद के पिता और उनके परिवार से मिले । उनके पिता सकरु प्रसाद कांछी को  51 हजार रुपये की एक सहयोग राशि भी प्रदान की।  रेलवे परिक्षेत्र व बिलासपुर के सहयोगी 202 लोगों से यह राशि एकत्र की गई थी।

अश्वनी के पिता सकरू प्रसाद ने बताया कि उनके बेटे ने सैनिक सेवा के लिए 35 साल का बांड भरा था। वह पिता से कहा करते थे कि वे रिटायर होकर नहीं तिरंगे से लिपटकर घर आयेंगे। अश्वनी का विवाह भी तय हो चुका था, जिसकी तैयारी चल रही थी। बिलासपुर के साथियों को उनसे मिलकर गर्व महसूस हुआ। बिलासपुर से जबलपुर गये नागेन्द्र राय, पी.के.राउ राय, एम.पी सिंह, आर के मिश्र, आकाश मिश्रा, अमरजीत कुमार, जे.के.वर्मा, अतुल पराते, पन्द्काज कुमार, अभिराम कुमा,र ऋषि कुमार व ललित किशोर ने बताया कि राष्ट्र की सीमा पर तैनात रह कर देश की रक्षा करने वालों के लिए कुछ कर सकने की भावना से यह पहल की गई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here