Bilaspur Congress : नगर पालिका रतनपुर में सोमवार कांग्रेस कमेटी ने जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में नगर के व्यापारी, खोमचे, कपड़ा, फुटकर व्यापार, मजदूरों, सब्जी विक्रेताओं व अन्य से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी गई ।

कार्यक्रम में चुनाव घोषणापत्र समिति की सदस्य करुणा शुक्ला व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी उपस्थित रहे । इस दौरान रतनपुर जोन और रतनपुर ग्रामीण खैरा जोन के बूथ कमेटी, सेक्टर कमेटी एवं जोन कमेटी के अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में करूणा शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के मंशा के अनुरूप इस बार कांग्रेस की टिकट ऊपर से नही बल्कि नीचे से तय की जाएगी, जिसमे सभी कार्यकर्ताओं की राय महत्वपूर्ण रहेगी। जिला कोंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि जिले में बूथ से लेकर जोन कमेटियों का गठन कर लिया गया है ।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी (bilaspur congress) के प्रवक्ता शैलेश पाण्डेय ने कहा कि रतनपुर नगर में आज बदहाली की स्थिति है। कोटा विधानसभा हमेशा से कांग्रेस का गढ़ रहा है। आजादी के बाद से अब तक इस विधानसभा में कोंग्रेस पार्टी का ही परचम लहराता आया है। कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला, प्रदेश प्रतिनिधि अरुण सिंह चौहान, जिला कोंग्रेस (bilaspur congress)कमेटी के उपाध्यक्ष नीरज जायसवाल व पूर्व डीएसपी विभोर सिंह ने भी संबोधित किया। बैठक के बाद सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घोषणापत्र के निर्माण के लिए नगर भ्रमण कर लोगों की राय ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here