छत्तीसगढ़ योग आयोग राज्य के सभी संभागों के 1500 योग कार्यकर्ता के साथ योग जागरण यात्रा निकालने की तैयारी में है। शनिवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में ब्रह्माकुमारी मंजू बहन ने पत्र वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। मंजू बहन ने बताया कि छत्तीसगढ़ योग आयोग आगामी 6 से 15 अगस्त के बीच राज्य के सभी संभागों में 1500 योग कार्यकर्ताओं के साथ योग जागरण यात्रा निकालेगी। यह यात्रा प्रदेश के पांचों संभागों के मुख्यालय रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर और अंबिकापुर से एक साथ प्रारंभ होकर 15 अगस्त के दिन रायपुर में समाप्त होगी। यात्रा में पांचों संभागों के योग आयोग के सदस्यों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। बिलासपुर संभाग का प्रभार ब्रम्हाकुमारी मंजू बहन को दिया गया है । उनकी अगुवाई में इस यात्रा का शुभारंभ दयालबंद स्थित गुरुनानक स्कूल के महाराजा रणजीत सिंह सभागार में 6 अगस्त को होगा। यात्रा सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक पूरे शहर का भ्रमण करेगी। जिसमें शामिल शहर के 200 योग यात्री सभी गांव में योग, स्वच्छता, स्वास्थ्य, व्यसनमुक्ती व पर्यावरण बचाओ का संदेश देंगे। यात्रा का उद्देश्य सभी नागरिकों को योगाभ्यास करने के लिए अनुकूल वातावरण का निर्माण करना है। यात्रा के दौरान आयुर्वेदिक चिकित्सक, आयुर्वेदिक औषधि और उपलब्ध नाड़ी विशेषज्ञों के माध्यम से उपचार भी किया जाएगा।

ब्रह्माकुमारी मंजू बहन ने आगे बताया कि दुर्ग में रवि श्रीवास, रायपुर में महाप्राण पुरोहित, जगदलपुर में अजय सीवेज व अंबिकापुर में त्रिलोचन साहू को यात्रा का प्रभार दिया गया है। इस यात्रा को पूर्ण करने के लिए पतंजलि योग समिति, आर्ट ऑफ लिविंग, गायत्री परिवार, ब्रम्हाकुमारी संस्थान और राष्ट्रीय सेवक संघ के स्थानीय कार्यकर्ता सहयोग प्रदान करेंगे। यात्रा के उद्घाटन सत्र में नगर के महापौर, कलेक्टर एवं अनेक संस्थाओं के प्रमुख शामिल रहेंगे जिनमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख काशीनाथ गौर, गायत्री परिवार के प्रमुख सीपी सिंह, बिलासपुर विश्वविद्यालय के कुलपति जीडी शर्मा, पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय के कुलपति वंशगोपाल सिंह इत्यादि शामिल रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here