बिलासपुर । बिलासपुर संसदीय सीट के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन दाखिले की प्रक्रिया कल 28 मार्च को सुबह 11 बजे शुरू हो जायेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने आज सुबह मंथन सभा कक्ष में पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि  अधिसूचना कल सुबह जारी की जायेगी और सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन दाखिले का समय तय किया गया है। इसमें बिलासपुर संसदीय सीट के लिए नामांकन लिये जाएंगे। आवेदकों को नामांकन पत्रों के साथ शपथ पत्र भी दाखिल करना होगा। नामांकन भरने की अंतिम तिथि चार अप्रैल है। अवकाश के दिनों में नामांकन नहीं लिया जायेगा। अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जायेगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अप्रैल 2019 निर्धारित की गई है।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त राज्य एवं राष्ट्रीय राजनीतिक दल के प्रत्याशी हेतु एक प्रस्तावक और गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल एवं निर्दलीय प्रत्याशी के कुल 10 प्रस्तावक होने चाहिये। यदि  प्रस्तावक निरक्षर है तो वे अपना अंगूठा निशान मजिस्ट्रेट के सामने देंगे। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी के लिये जमानत राशि 25 हजार रुपये और अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी के लिये जमानत राशि 12 हजार 500 रुपये होगी। एक अभ्यर्थी एक निर्वाचन क्षेत्र के लिये अधिकतम चार नामांकन भर सकता है।

नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्टोरेट परिसर में ही कक्ष बनाया गया है। नामांकन स्थल से 100 मीटर की दूरी पर ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी जायेगी और एक अभ्यर्थी को कुल पांच लोगों के साथ ही नामांकन के लिए प्रवेश करने की अनुमति होगी। आवेदक को तीन से अधिक वाहनों के काफिले के साथ चलने पर भी रोक रहेगी। नामांकन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी एक डीएसपी स्तर के अधिकारी की टीम को सौंपी गई है।

जिले में वाहनों से कैश व नशे के सामान के परिवहन को रोकने के लिए भी जगह-जगह बैरियर लगाये गए हैं, जिनमें पुलिस के अलावा सम्बन्धित अन्य विभागों के अधिकारी तैनात किये गए हैं।

मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान होना है। तीसरे चरण में कल 28 मार्च को बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, दुर्ग तथा सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here