Home अपडेट निश्चिंत रह सकते हैं, बिलासपुर में इस बार नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन, 7...

निश्चिंत रह सकते हैं, बिलासपुर में इस बार नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन, 7 से खुलेंगे बाजार, ये है वजह…

टोटल लॉकडाउन-प्रतीकात्मक छवि।

बिलासपुर। बिलासपुर में लॉकडाउन का दूसरा दूसरा चरण 6 अगस्त को समाप्त होने के बाद 7 अगस्त से बाजार और दफ़्तरों में सामान्य गतिविधियां शुरू हो जायेंगी।

बिलासपुर में 23 जुलाई से 31 जुलाई तक फिर उसके बाद 6 अगस्त तक के लिये लॉकडाउन बढ़ाया गया था। इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग का एक पत्र भी जारी हुआ था जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा दिये गये सुझाव का जिक्र था। इसमें 31 अगस्त तक लॉकडाउन का विस्तार करने के बारे में जिला प्रमुखों से राय मांगी गई थी।

छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉकडाउन को क्षेत्र की आवश्यकता के अनुसार लागू करने और कंटेनमेन्ट एरिया घोषित करने का अधिकार कलेक्टर को सौंप रखा है। इसके साथ ही यह नियम भी तय कर दिया गया है कि लॉकडाउन लागू करने के पहले आम लोगों को इसकी सूचना तीन दिन पहले देनी होगी ताकि किसी तरह की अपरा-तफरी न मचे। 31 जुलाई के बाद एक अगस्त से जब लॉकडाउन आगे बढ़ाया गया तो उसकी भी सूचना तीन दिन पहले ही जिला प्रशासन की ओर से जारी कर दी गई थी। इसी तरह 23 जुलाई को लॉकडाउन का प्रथम चरण प्रारंभ होने के तीन पहले ही सूचना जारी कर दी गई थी।

उल्लेखनीय है कि चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने प्रदेश भर में लॉकडाउन के कारण बंद व्यापार-व्यवसाय पर चिंता जताई है। वे लगातार लॉकडाउन खत्म करने की मांग कर रहे हैं। कुछ राजनीतिक दलों ने भी माना है कि लॉकडाउन से व्यापार और रोजगार पर बुरा असर पड़ रहा है अतः इसमें वृद्धि नहीं की जाये। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने हाल ही में व्यापारियों के साथ हुई बैठक में भी यह कहा था कि लॉकडाउन से सामान्य जीवन व व्यापार व्यवसाय पर बुरा असर पड़ता है। अतःयह कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय नहीं है।

फिलहाल तो 7 अगस्त से बाजार खुलने जा रहे हैं क्योंकि अगले चरण के लिये नोटिस जारी करने की समय सीमा अब खत्म हो चुकी है। यह जरूर हो सकता है कि आगे का फैसला ति की समीक्षा कर की जाये।

NO COMMENTS