बिलासपुर। जिले के विभिन्न थानों के 3395 मामलों में जब्त 8 हजार 42 लीटर शराब को आज बुलडोजर चलाकर नष्ट कर दिया गया। इसके बाद उसका मलबा जमीन पर गड्ढा करके पाट दिया गया।


जिले के थानों में लम्बे समय से बड़ी मात्रा में 34 ए, 36 एच, एवं 36 सी,आबकारी एक्ट के तहत शराब जब्त की गई थी, जो मालखानों में रखे गये थे। अब जप्त शराब का नष्ट किये जा रहे हैं।  पुलिस अघीक्षक अभिषेक मीणा ने  थाना प्रभारियों को इसके लिए निर्देश दे रखा था।    इसी तारतम्य में थानों ने फैसला हो चुके मामलों में न्यायालय के आदेश की कॉपी प्राप्त की गई। आज जिले के पांच थानों में जमा शराब नष्ट किये गए।

सिविल लाइन अनुविभाग की शराब थाना चकरभाठा परिसर में,कोतवाली अनुविभाग का थाना कोनी परिसर में, कोटा अुनुविभाग का थाना कोटा परिसर में, मस्तूरी अनुविभाग का थाना मस्तूरी परिसर में तथा गौरला सबडिवीजन का थाना गौरेला परिसर में नष्टीकरण किया गया।

शराब नष्टीकरण हेतु पर्यावरण नियंत्रण विभाग से विधिवत अनुमति ली गई । ये शराब वर्ष 2000 से विभिन्न थानों में रखी थी। इनके नष्ट किये जाने से थानों में अतिरिक्त जगह मिलेगी, साथ ही थानों का वातावरण भी स्वच्छ होगा। विभिन्न थानों के आबकारी प्रकरणों की संख्या एवं शराब की मात्रा इस प्रकार हैः-

▪थाना सिविल लाइन प्रकरण 99, जप्त शराब 863.65 लीटर

▪थाना चकरभाठा प्रकरण 129, जप्त शराब 318.345 लीटर

▪थाना सकरी प्रकरण 90, जप्त शराब 120 लीटर

▪थाना तोरवा प्रकरण 155, जप्त शराब 131.74 लीटर

▪थाना सरकंडा प्रकरण 47, जप्त शराब 126.07 लीटर

▪थाना कोतवाली प्रकरण 232, जप्त शराब 81.09 लीटर।

▪थाना कोनी प्रकरण 86, जप्त शराब 221.18 लीटर।

▪थाना सिरगिट्टी प्रकरण 71, जप्त शराब 220.47 लीटर।

▪थाना तारबाहर प्रकरण  142, जप्त शराब 353.568 लीटर।

▪थाना हिर्री प्रकरण 74, जप्त शराब 160.160 लीटर।

▪थाना बिल्हा प्रकरण 58, जप्त शराब 147.14 लीटर।

▪थाना मस्तुरी प्रकरण 202, जप्त शराब 241.08 लीटर।

▪थाना पचपेड़ी प्रकरण 88, जप्त शराब 235.26 लीटर।

▪थाना सीपत प्रकरण 840, जप्त शराब 1844.953 लीटर।

▪थाना कोटा प्रकरण 588,   जप्त शराब 29.93 लीटर।

▪थाना तखतपुर प्रकरण 576, जप्त शराब 1497.94 लीटर।

▪थाना रतनपुर प्रकरण 130, जप्त शराब 350.53 लीटर।

▪थाना पेण्ड्रा प्रकरण 188, जप्त शराब 826.360 लीटर।

▪थाना गौरेला प्रकरण 111, जप्त शराब 77.520 लीटर।

▪थाना मरवाही प्रकरण 86, जप्त शराब195.740 लीटर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here