Home अपडेट पार्किंग की जगह पर दुकानों का सामान, बाजारों में यातायात पुलिस ने...

पार्किंग की जगह पर दुकानों का सामान, बाजारों में यातायात पुलिस ने चलाया जब्ती का अभियान

यातायात पुलिस द्वारा बाजार में यातायात दुरुस्त करने का अभियान चला।

बिलासपुर। यातायात पुलिस ने आज सदर बाजार, गोल बाजार, शनिचरी रपटा, कोतवाली चौक में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए पार्किंग की जगहों से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया।

ज्ञात हो कि सिम्स चौक से सदर बाजार, गोल बाजार, शनिचरी रपटा रोड, कोतवाली चौक में यातायात का बड़ा दबाव रहता है। यातायात पुलिस ने पाया कि दुकान संचालकों द्वारा अपनी दुकानों के सामने साइन बोर्ड, डेमो, तखत व दुकान के संबंधित सामानों को रख दिया जाता है। इसके कारण पार्किंग के लिए जगह नहीं बचती है। पुलिस अधीक्षक और एडिशनल एसपी के मार्गदर्शन में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए डीएसपी यातायात ललिता मेहर के साथ नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने आज कार्रवाई की। इन क्षेत्रों में पार्किंग के स्थान पर अतिक्रमण कर रखे गए सामानों को जप्त किया गया। यातायात पुलिस ने दुकानदारों से पार्किंग स्थल को रिक्त रखने की अपील की गई है ताकि यातायात सुगम हो सके।

NO COMMENTS