Home अपडेट 20-21 को कई पैंसेजर और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी, कुछ देर से...

20-21 को कई पैंसेजर और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी, कुछ देर से छूटेगीं

रायपुर रेल मंडल के उरकुरा में चल रहे कार्य के चलते ट्रेनों का परिचालन दो दिन प्रभावित रहेगा।

उरकुरा-सरोना के बीच चलेगा गर्डर लांचिंग कार्य

रायपुर रेल मंडल के अन्तर्गत दुर्ग-भिलाई नगर एवं उरकुरा-सरोना (बाई पास) रेलवे स्टेशनों के बीच गर्डर लॉचिंग का कार्य 20 व 21 अगस्त को किया जा रहा है। इस वजह से कुछ ट्रेनों को रदद् व कुछ ट्रेनों को बीच में ही समाप्त किया जा रहा है।

इस दौरान 20 अगस्त को बिलासपुर से छूटने वाली 58212 बिलासपुर-गेवरा रोड पैसेंजर, गेवरारोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस, ट्रेन क्रमांक 68701/68702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू व 21 अगस्त को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इस बीच 19 अगस्त को बरौनी से छूटने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को 20 अगस्त को उसलापुर स्टेशन में ही समाप्त किया जाएगा। यह ट्रेन 21 अगस्त को उसलापुर से 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस बनकर बरौनी के लिए रवाना होगी। 20 अगस्त को टाटानगर-इतवारी-टाटानगर पैसेंजर बिलासपुर व इतवारी के बीच रदद् रहेगी। 21 अगस्त को डोंगरगढ़ से चलने वाली 68730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी। 21 अगस्त को हावड़ा से छूटने वाली 12860 हावड़ा-मुम्बई गीतांजली एक्सप्रेस को बिलासपुर व रायपुर के बीच 4 घण्टे 30 मिनट कंट्रोल की जाएगी। 21 अगस्त को 12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस को दपूम रेलवे में 30 मिनट कंट्रोल की जाएगी साथ ही इस ट्रेन को रायपुर के बीच पैसेंजर बनकर चलाई जाएगी। 21 अगस्त को 18212 जगदलपुर-दुर्ग एक्सप्रेस को रायपुर में एक घण्टे कंट्रोल की जाएगी व रायपुर-दुर्ग के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी। 20 अगस्त को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस को नागपुर रेल मंडल में एक घण्टे 30 मिनट कंट्रोल की जाएगी। यह ट्रेन 21 अगस्त को दुर्ग एवं बिलासपुर के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी। 20 अगस्त को 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस 30 मिनट कंट्रोल की जाएगी, यह गाड़ी दुर्ग व रायपुर के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी।

NO COMMENTS