बिलासपुर। डॉ. सीवी रामन् यूनिवर्सिटी में एक अप्रैल से शुरू हो रहे तीन दिवसीय लोक महोत्सव का उद्घाटन पद्मविभूषण तीजन बाई की पंडवानी से होगा। तीन अप्रैल तक हर शाम चार घंटे छत्तीसगढ़ की लोक कलाओं पर केन्द्रित विविध कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है।

एक अप्रैल सोमवार को शाम 6 बजे विधायक शैलेष पांडेय के मुख्य आतिथ्य व कुलाधिपति संतोष चौबे की अध्यक्षता में कार्यक्रम का उद्घाटन होगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समापर्वतन के सम्पादक, कथाकार मुकेश वर्मा, कवि एवं गद्यकार बलराम गुमास्ता, आईटी के निदेशक नितिन वत्स होंगे।

पद्मविभूषण तीजन बाई की पंडवानी से कार्यक्रम आरंभ होगा, इसके बाद मुम्बई के नीरज आर्या और उनके साथी अपने बैंड कबीर कैफे की प्रस्तुति देंगे। इसके बाद लोरमी के राबेली ग्रुप का बांस गीत कार्यक्रम रखा गया है। पहले दिन के कार्यक्रमों का समापन विश्वविद्यालय के छत्तीसगढ़ नृत्य से होगा।

दो अप्रैल को भी कार्यक्रम शाम 6 बजे तखतपुर विधायक रश्मि सिंह के मुख्य आतिथ्य में प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि वनमाली सृजन पीठ के अध्यक्ष सतीश जायसवाल, राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विनय पाठक होंगे। इस दिन के मुख्य कार्यक्रमों में चित्रोत्पला लोक कला परिषद् रायपुर का छत्तीसगढ़ नाटक राजा फोकलवा, लक्ष्मी पाटिल तिफरा व उनके साथियों का पारम्परिक लोक गीत व नृत्य होगा। बेलगहना के नरेन्द्र यादव व साथी करमा नृत्य प्रस्तुत करेंगे। समापन विश्वविद्यालय की टीम द्वारा छत्तीसगढ़ी नृत्यों से किया जायेगा।

अंतिम दिन तीन अप्रैल को सायं 6 बजे मुख्य अतिथि कोटा की विधायक डॉ. रेणु जोगी कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि लोरमी के विधायक डॉ. धर्मजीत सिंह ठाकुर व मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी होंगे। भोपाल के कला समीक्षक विनय उपाध्याय विशिष्ट अतिथि होंगे। डॉ. निशांत शुक्ला के बांसुरी वादन से कार्यक्रम प्रारंभ होगा, इसके बाद चैतन्य कॉलेज पामगढ़ की ओर गेड़ी नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा, बिलासपुर के हिलेन्द्र सिंह ठाकुर व साथी पारम्परिक लोक गीत लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे। उत्सव का समापन मुंगेली के साधेलाल रात्रे एवं उनके साथियों के पंथी नृत्य से होगा।

तीनों दिन कार्यक्रमों की अध्यक्षता डॉ. सीवी रामन् विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलपति प्रो. आर.पी.दुबे व कुल सचिव गौरव शुक्ला भी उपस्थित रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here