तीन दिवसीय लोककला महोत्सव में कलाकार भाग लेंगे

बिलासपुर। डॉ.सी.वी.रामन् विश्वविद्यालय में छत्तीसगढ़ी लोक कला और संस्कृति पर तीन दिवसीय रामन लोक कला महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। एक से तीन अप्रैल तक विश्वविद्यालय परिसर में लोक कला महोत्सव में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक छटा बिखरेगी। इस महोत्सव में देश- विदेश में ख्यातिलब्ध छत्तीसगढ़ के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। ये कलाकार प्रदेश की धर्म, कला, संस्कृति, परंपरा, नृत्य, शिल्प, त्यौहार और अपनी अन्य कलाओं को भी सबके सामने रखेंगे।
सीवी रामन विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने बताया कि छत्तीसगढ़ की लोक कला और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण एवं संवर्धन के साथ लोगों को जानकारी देने के उद्देश्य से रामन लोक कला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन तीन दिनों तक होगा। जिसमें पंडवानी गायिका पद्म विभूषण तीजन बाई अपनी प्रस्तुति देंगी। इसके साथ मुंबई का कबीर कैफे विषेप रूप से अपनी प्रस्तुति देंगी, जिसमें कबीर के दोहे को रोचक ढंग से गाया जाता है। इसमें प्रदेश के सभी जिलों के कलाकार आएंगे। कलाकार अपने क्षेत्र की कला, खान-पान,रहन सहन, वेष भूषा सहित सभी जानकारी साझा करेंगे। एक तरह से यह संपूर्ण छत्तीसगढ़ की लोक कला और संस्कृति का समागम होगा, जिससे युवाओं को भी छत्तीसगढ़ के बारे में एक ही स्थान पर जानकारी मिल सकेगी।

ये होंगे आयोजन

पद्म विभूषण तीजन बाई – पंडवानी

नीरज आर्य एवं साथी – कबीर कैफे

राबेली ग्रुप लोरमी – बांस गीत

चित्रोत्पला लोक कला परिषद, रायपुर – नाट्य मंचन, राजा फोकलवा

लक्ष्मी पाटिल एवं साथी – पारंपरिक लोकगीत व लोक नृत्य

डॉ.निशांत षुक्ला – बांसुरी वादन

चैतन्य महाविद्यालय ग्रुप – गेड़ी नृत्य

हिलेंद्र सिंह व साथी – पारंपरिक लोकगीत व लोक नृत्य

साधेलाल रात्रे – पंथी नृत्य  

नरेन्द्र यादव व साथी – करमा नृत्य

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here